प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के 'कुलगुरु', जानें कौन हैं?
Ujjain News: विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज को 4 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य थे.
Vikram University News: विक्रम विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु के रूप में उज्जैन के माधव साइंस कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. इस जिम्मेदारी मिलने के बाद छात्रों ने प्रोफेसर भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया.
प्रोफेसर भारद्वाज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भी करीबी माने जाते हैं. मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उप धारा 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल मंगू बाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु के रूप में माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज को नियुक्त किया.
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय, #उज्जैन के कुलगुरू के पद पर प्रो. अर्पण भारद्वाज को किया नियुक्त, प्रो. भारद्वाज वर्तमान में माधव-विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन में प्रभारी प्रचार्य हैं। #HigherEducation#Ujjain pic.twitter.com/1EU1y3s0NR
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) October 3, 2024
4 साल का रहेगा कार्यकाल
राजभवन से जारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि प्रोफेसर भारद्वाज का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 साल का रहेगा. इसके पहले यदि उनकी आयु 70 वर्ष हो जाती है तो भी उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने ली अखिलेश पांडेय की जगह
हाल ही में प्रोफेसर अखिलेश पांडेय का कार्यकाल पूरा होने के बाद विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु की कुर्सी खाली हो गई थी.
उच्च शिक्षा मंत्री रहते भी सीएम ने दी थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
शासकीय माध्यमिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का करीबी माना जाता है. जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे उस समय भी प्रोफेसर भारद्वाज को उच्च शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी नियुक्ति के बाद विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर भारद्वाज का जमकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: MP में सर्दी की दस्तक से पहले गर्मी-उमस ने किया परेशान, इन शहरों में 35 डिग्री के पार पारा