MP: वृंदावन के महंत पर कुकर्म का आरोप! एमपी के युवक ने खोला काला चिट्ठा, पढ़ें पूरा मामला
MP News: मध्य प्रदेश के एक युवक ने वृंदावन के एक आश्रम के महंत पर कुकर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया.

मध्य प्रदेश के एक युवक ने वृंदावन स्थित एक आश्रम के महंत पर कुकर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के अनुसार, युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह घटना 22 नवंबर 2022 की है. उस समय वह वृंदावन के एक आश्रम में महंत के पास रह रहा था. शिकायत में युवक ने बताया कि एक दिन महंत ने प्रसाद में नशीला पदार्थ मिला दिया. इसके बाद जब वह बेहोश हो गया, तो महंत ने उसके साथ कुकर्म किया और इसका वीडियो बना लिया.
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
युवक का आरोप है कि महंत ने इसी वीडियो के जरिए उसे डराया-धमकाया और अपने साथियों से भी कुकर्म कराया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. किसी तरह वह आश्रम से भागकर अपने घर पहुंचा, लेकिन इसके बाद भी खतरा टला नहीं. युवक का दावा है कि संत के लोग उसे खोजने लगे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे.
गंभीरता से पुलिस करें मामले की जांच- एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि आरोप बेहद गंभीर हैं और घटना भी काफी पुरानी है. इसलिए पहले पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. जांच की जिम्मेदारी पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर संदीप सिंह को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई लोग आश्रमों की आड़ में चल रही गलत गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















