MP Weather Update: मालवा और निमाड़ में गर्मी ने जीना किया मुश्किल, अगले 24 घंटों में तेज लू चलने की चेतावनी
MP Weather News: पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रही गर्म हवाओं से मालवा और निमाड़ अंचल तप रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में तीव्र लू चलने की चेतावनी दी है.

MP Weather News: मालवा और निमाड़ अंचल में गर्मी शबाब पर है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रही गर्म हवाओं से मालवा और निमाड़ अंचल तप रहा है. गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को इंदौर का तापमान 41°C पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्म हवाएं चल रही हैं. मध्यप्रदेश के मालवा, निमाड़ से राजस्थान और गुजरात की सीमा जुड़ी हुई है. तेज गर्म हवाओं से लू के हालात बने हुए हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के जतन कर रहे हैं. लोग नींबू पानी और गन्ने के रस से गर्मी को मात देने की कोशिश कर रहे हैं.
मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. ग्वालियर में तीव्र लू और रीवा, सतना, सीधी, छिंदवाडा, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, धार, रतलाम, उज्जैन, दतिया, गुना में लू का प्रभाव रहा. सभी संभागों के अधिकतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. भोपाल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा.
अगले 24 घंटों में तेज लू चलने की चेतावनी जारी
प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44°C खजुराहो, नौगांव, दमोह, राजगढ़, खरगौन, रतलाम, दतिया और ग्वालियर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में तीव्र लू चलने की चेतावनी दी है. तेज लू से ग्वालियर, दतिया, गुना, राजगढ़, छतरपुर, सागर दमोह जिला प्रभावित होगा. रीवा, चंबल संभागों के जिलों में और उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, खण्डवा, खरगोन, धार, उज्जैन, शाजापुर, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, मंदसौर और नीमच जिले में भी लू चलने की संभावना है.
Crime News: करोड़पति बनने की चाहत में 250 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को ठगा, हुआ सनसनीखेज खुलासा
ग्लूकोज और विटामिन का इस्तेमाल किया जाए
बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. कहा गया है कि आने वाले समय में और तेजी से गर्म हवाएं चलेंगी. जरूरी होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की हिदायत जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ग्लूकोज और विटामिन सी लेने की हिदायत दी है. हल्के रंग के कपड़े पहनें, सूर्य की सीधी किरणों से बचें, सिर को ढककर रखें, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन जरूर करें क्योंकि अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी मई-जून जैसी पड़ रही है.
MP News: नेहा जोशी अपहरण कांड में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL