MP News: फिर BJP के होंगे प्रीतम! तीन मार्च को CM शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता
MP Politics: तत्कालीन बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के बाद हंगामा मचा और बीजेपी नेता की आलोचना हुई थी.

Pritam Lodhi May Join BJP: बीजेपी से निष्कासित चल रहे मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) के कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. तीन मार्च को शिवपुरी के पिछोर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मौजूदगी में प्रीतम लोधी बीजेपी (BJP) में घर वापसी करेंगे. इसकी पुष्टी स्वयं प्रीतम लोधी कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि जनता कहेगी तो वे वापस बीजेपी में जाएंगे.
क्या था लोधी का विवादित बयान
बता दें कि बीते साल 17 अगस्त 2022 को तत्कालीन बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने एक बयान देते हुए कहा था कि कथावाचक समेत पंडित आपको नवरात्रि के 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे तक पागल बनाते हैं. कहते हैं कि अगर तुम दान करोगे तो भगवान तुमको देगा. महिलाएं इनकी बातों में आ जाती हैं और दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं. ब्राह्मण नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने हैं और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है.
प्रीतम लोधी ने आगे कहा था कि, इतना ही नहीं ये लोग सुंदर महिलाओं के घर चयन करते हैं. उनके घर जाकर कहते हैं, महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे, लेकिन इनकी नजर कहीं और ही होती है. कथा के दौरान यह कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ. 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुजुर्ग महिलाएं पीछे बैठ जाओ. इसके बाद यह गाने गा-गाकर उन्हें नचवाते हैं और खुद ऊपर बैठे आनंद लेते हैं.
जमकर वायरल हुआ था वीडियो
तत्कालीन बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के बाद जमकर हंगामा मचा और बीजेपी नेता की आलोचना हुई थी. वायरल वीडियो के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रीतम लोधी को नोटिस जारी किया था. वहीं शिवपुरी में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, सर्व ब्राह्मण समाज के विरोध के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. विरोध बढ़ता देख बीजेपी ने भी प्रीतम लोधी को निष्कासित कर दिया था.
वीडी शर्मा ने दिए वापसी के संकेत
इधर प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी को लेकर एक दिन पहले प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी संकेत दिए थे. मीडिया के सवालों के जबाव पर शर्मा ने कहा कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, अगर लोगों को लगता है कि मैं पार्टी में रहकर समाज और देश के लिए कुछ कर सकता हूं, तो ऐसे लोगों का स्वागत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























