Satna News: शादी समारोह के लिए कभी ट्रेन रुकते सुना है? सतना के इस स्टेशन पर रुकेंगी चार जोड़ी रेलगाड़ियां, जानें वजह
मध्य प्रदेश के सतना जिले में ताम्रकार समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मलेन के लिए उंचेहरा स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों को रोका जाएगा. यह नियम 6 दिसंबर तक लागू रहेगा.

MP News: शादी समारोह के लिए कभी ट्रेन रुकते सुना है क्या? सतना जिले में ताम्रकार समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मलेन के लिए उंचेहरा स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों को अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है. यह सुविधा 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक रहेगी. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है.
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक, एक वृहद सामाजिक समारोह में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की मांग पर रेल प्रशासन ने चार जोड़ी रेलगाड़ियों का उंचेहरा स्टेशन पर अस्थाई तौर से ठहराव देने का निर्णय लिया है. इस सामूहिक विवाह सम्मलेन के दौरान एक दिसंबर से 6 दिसंबर 2022 तक पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट और गुजरने वाली चार जोड़ी रेलगाड़ियां महाकौशल, चित्रकूट, सारनाथ और बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर ट्रेन को उंचेहरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
- गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:20/20:22 बजे और वापसी में गाड़ी संख्या 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05:18/05:20 बजे रहेगा.
- गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:23/02:25 बजे और वापसी में गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23:18/23:20 बजे रहेगा.
- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:48/03:50 बजे और वापसी में गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23:33/23:35 बजे रहेगा.
- गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 19:13/19:15 बजे और वापसी में गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का उंचेहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07:18/07:20 बजे रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























