चर्चा में नए CS अनुराग जैन का अंदाज, मंत्रालय में कर्मचारी से हाथ मिलाकर पूछा 'कैसे हो दादा'
Bhopal News: नये मुख्य सचिव अनुराग जैन को छह साल पहले की घटना याद थी. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से हाथ मिलाकर हालचाल जाना. मुख्य सचिव का अंदाज सुर्खियों में आ गया.
MP News: मध्य प्रदेश के नये मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नवरात्रि पर पदभार ग्रहण कर लिया. पहले दिन मंत्रालय में मिलने मिलाने का दौर चलता रहा. अफसरों ने नये मुख्य सचिव की अगवानी की.
इस दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन की नजर मंत्रालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पर पड़ी. उन्होंने हाथ मिलाते हुए कर्मचारी का हालचाल जाना. दरअसल, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दिलीप ने 6 साल पहले अनुराग जैन के पैर में आई मोच को ठीक किया था. बता दें कि बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन राजभवन पहुंचे. राजभवन में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की.
राजभवन से निकलकर मुख्य सचिव चैंबर पहुंचे. अधिकारियों ने मुख्य सचिव के चैंबर में पहुंचकर अनुराग जैन को बधाई दी. शाम 5 बजे तक मंत्रालय में बैठकों का दौर भी चलता रहा. मंत्रालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिलीप ने मुख्य सचिव के चैंबर में बधाई देने पहुंचे. उन्होंने मुख्य सचिव को प्रणाम किया. मुख्य सचिव ने दिलीप को देखते ही हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ा दिया. उन्होंने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का हालचाल जाना. अपर मुख्य सचिव वित्त रहते दिलीप मंत्री में घंटी पर तैनात थे.
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का नये मुख्य सचिव ने जाना हाल
एक दिन अनुराग जैन चैंबर से पैर में मोच के कारण असहज होकर निकले. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी दिलीप ने असहजता का कारण पूछा. अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग जैन ने बताया कि बैडमिंटन खेलते समय पैर में मोच आ गयी है. दिलीप ने एक मौका देने की बात कही. अनुराग जैन ने दिलीप की बात मान ली. दिलीप ने अनुराग जैन के पैर की मोच को क्षण भर में ठीक कर दिया. उन्होंने काफी राहत महसूस की.
नये मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शाम तक मंत्रालय में रहे और बैठकों का दौर चलता रहा. इस दौरान सभी विभागों के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने 5 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने दोपहर ढाई बजे के बाद एक बार फिर बैठक की.
ये भी पढ़ें-
'गरबा पंडालों और नवरात्रि मेले में नहीं जाएं', रतलाम शहर काजी ने मुस्लिम समाज से की अपील