'गुमशुदा मंत्री विजय शाह को ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार का इनाम', इंदौर में कांग्रेस ने लगाए पोस्टर
Indore News: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह, FIR के बाद से गायब हैं. कांग्रेस ने उन्हें ढूंढने वाले को इनाम देने के पोस्टर लगाए हैं.

MP Politics: ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया को लेकर बदजुबानी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में वह कहीं दिखाई नहीं दिए. अब गायब मंत्री को लेकर कांग्रेस ने इंदौर शहर में 'गुमशुदा की तलाश' वाले पोस्टर लगाए हैं, जिसपर 11 हजार रुपये इनाम का ऑफर दिया गया है.
पोस्टर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा, "प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल बयान देने के बाद से कई दिनों से गायब हैं. इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में भी वह उपस्थित नहीं थे. कई समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि वो भूमिगत हैं, गायब हैं. प्रदेश के एक मंत्री का इस तरह गायब होना बताता है कि प्रदेश का ग्रह विभाग कोई काम नहीं कर रहा है."
ढूंढ कर लाने वाले को दिया जाएगा इनाम
बीजेपी और प्रदेश सरकार उनका इस्तीफा नहीं ले रही है.जबकि पूरा देश और प्रदेश संपूर्ण विपक्ष सता दल के कई नेता बयान दे चुके है उन्हें हटाया जाए मगर उन्हें बचाया जा रहा है. इसको लेकर आज शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाए लिखा गुमशुदा की तलाश ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता निरंतर कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.
जयहिन्द,
— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 23, 2025
पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है।
मेरे द्वारा कहे गये शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियो को दुख पहुँचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, pic.twitter.com/3dU0Jt4QF6
सोशल मीडिया पर मांग रहे हैं लगातार माफी
इस घटनाक्रम के बाद से विजय शाह कई बार माफी मांग चुके हैं. हाल ही में विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा था कि, ''पाकिस्तान और आतंकवादियों द्वारा किए गए कृत्य से मन बहुत दुखी था. इसलिए उनके द्वारा कहे गए शब्द भाषाई भूल थी. क्योंकि सेना के प्रति उनके मन में हमेशा आदर और सम्मान रहा है. इसलिए भूलवश कह गए. शब्दों के लिए मैं फिर से बहन सोफिया कुरैशी और राष्ट्र से हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं.''
ये भी पढ़ें: इंदौर के ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में बेड टच का मामला, आरोपी कोच के खिलाफ FIR दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















