एक्सप्लोरर
MP Flood: उज्जैन और इंदौर में हो रही बारिश से शिप्रा नदी उफान पर, गंभीर डैम के खोले गए गेट
MP Flood: उज्जैन की शिप्रा नदी के छोटे पुल और आस-पास के सारे घाट डूब गए हैं. घाटों पर स्थित मंदिर में भी जलमग्न हो गए हैं. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घाट पर आवागमन रोक दिया गया है.

(शिप्रा नदी के आस-पास के सारे घाट डूबे)
MP Flood: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में लगातार हो रही बारिश (Rain) की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. उज्जैन की शिप्रा नदी (Shipra River) में बाढ़ की वजह से सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. इसके अलावा गंभीर नदी (Gambhir River) में जल स्तर बढ़ने के बाद डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं. मंगलवार से ही उज्जैन और इंदौर में जोरदार बारिश का दौर चल रहा था. देर रात में तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए.
उज्जैन की शिप्रा नदी के छोटे पुल और आस-पास के सारे घाट डूब गए हैं. घाटों पर स्थित मंदिर में भी जलमग्न हो गए हैं. उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घाट पर आवागमन रोक दिया गया है. पुलिस बल को तैनात करते हुए घाट के आस-पास रहने वाले लोगों को भी सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा शिप्रा नदी के ब्रिज पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हालांकि गंभीर नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद गेट खोलने के निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह चौहान कानून व्यवस्था को लेकर आज करेंगे समीक्षा बैठक, ले सकते हैं कई अहम निर्णय
जल स्तर और बढ़ने की है संभावना
उन्होंने बताया कि गंभीर डैम में 2250 एमसीएफटी पानी आता है. डैम क्षमता के मुताबिक लबरेज होने के बाद गेट को खोल दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अभी शाम तक और भी जल स्तर बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि सावन का महीना चल रहा है और शिप्रा नदी के घाट पर पुण्य लाभ लेने और स्नान करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. हालांकि, बाढ़ होने की वजह से घाटों पर आवागमन रोक दिया गया है, जिसके कारण धार्मिक कर्मकांड भी बंद हो गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Regional Cinema
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk