MP Election 2023: 10 महीने में पीएम मोदी का 10वां तो प्रियंका गांधी का तीसरा मध्य प्रदेश दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
MP Election: मध्य प्रदेश के मतदाताओं को साधने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं, जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव 12 बजे धार आ गईं हैं.

MP Election 2023 News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों के केन्द्रीय नेतृत्व ने पूरा फोकस कर रखा है. यही कारण है कि आए दिन बीजेपी-कांग्रेस व अन्य दलों के बड़े नेताओं के एमपी दौरे हो रहे हैं. साल 2023 में जनवरी से लेकर अब तक 10 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं. जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी 10 महीने में तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आईं हैं.
मतदाताओं को साधने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं, जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव धार आ आ गईं हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चार घंटे पहले मध्य प्रदेश आईं. प्रियंका गांधी सुबह 11.40 बजे धार के मोहनखेड़ा तीर्थ और टंट्या मामा प्रतिमा स्थल पहुंची. प्रियंका गांधी यहां जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इससे पहले जबलपुर और ग्वालियर दौरे पर आ चुकी हैं. इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3.30 बजे जबलपुर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन करने के बाद चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
आचार संहिता के बाद चुनावी खर्च में जुड़ेंगे दौरे
बता दें मध्य प्रदेश में जल्द ही आदर्श आचार संहिता लगने वाली है. आदर्श आचार संहिता के बाद नेताओं के दौरे चुनावी खर्च में जोड़े जाएंगे. यही कारण है कि आचार संहिता लगने से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मध्य प्रदेश का दौरा कर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज जबलपुर से प्रदेश को 1200 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. इनमें रेल, सड़क, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल से जुड़ी परियोजनाएं शामिल रहेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























