MP News: कांग्रेस में अराजकता की तस्वीर! संगठन की बैठक में हंगामा, जमकर हुई मारपीट, चली कुर्सियां
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक में, भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. आरोप है कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया था.

MP Congress News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है. एमपी के विपक्षी दल कांग्रेस की संगठन बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. अंदर बैठक चल रही थी और बाहर पार्टी कार्यकर्ता मारपीट कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि यह बैठक एक निजी रेस्टोरेंट में चल रही थी. दरअसल, मंगलवार (17 जून) की शाम एक निजी रेस्टोरेंट में भोपाल मध्य विधानसभा की मीटिंग हुई. बैठक में AICC पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
कांग्रेस पर हमलावर बीजेपी
इस कलह की क्या वजह रही, यह तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेता इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस पर हमलावर हैं. बीजेपी नेता आशीष उषा अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए विपक्षी दल पर निशाना साधा है.
कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) June 17, 2025
भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है।
जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई।
आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया — जवाब मिला, "बैठक में… pic.twitter.com/YbHFP0pgvo
'साजिद अली पर बीजेपी के समर्थन का आरोप'
बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने लिखा है, "कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है. जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई. आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया — जवाब मिला, "बैठक में देशभक्तों की जरूरत नहीं."
'अगली बैठक में डॉक्टर आएंगे या पुलिस?'
"फिर क्या था — बहस, धक्का-मुक्की और कुर्सियां चलने लगीं! अब समझ आया कि कांग्रेस में मन की बात नहीं, मुक्कों की बात होती है. अगली बैठक में डॉक्टर आएंगे या पुलिस? इंतज़ार कीजिए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























