MP BJP President List: एमपी में BJP ने 17 जिला अध्यक्ष को दोबारा दी जिम्मेदारी, इन जगहों पर फंसा पेंच
MP BJP President List: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 56 में से 17 जिला अध्यक्ष को दोबारा मौका दिया है. हालांकि राज्य में इंदौर समेत 6 जिला अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है.

MP BJP President List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठन पर्व चल रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी लगातार जिला अध्यक्षों की घोषणा कर रही है. हालांकि अभी भी इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों के अध्यक्ष की घोषणा होना बाकी है. पार्टी ने 17 जिला अध्यक्षों को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपी है.
6 जिलों में घोषणा बाकी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 56 में से 17 जिला अध्यक्ष को दोबारा मौका दिया है. अभी भी 6 जिला अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक इस बार भाजपा में कई योग्य दावेदार थे, जिनका चयन करने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा, ''संगठन में इस बार काम करने का जिन नेताओं को मौका नहीं मिला है. उन्हें आगे पार्टी काम करने का मौका देगी.
किन्हें मिला दोबारा मौका?
भारतीय जनता पार्टी ने जिन 17 जिला अध्यक्षों को मौका दिया है, उनमें रतलाम के प्रदीप उपाध्याय, झाबुआ के भानु भुरिया, अलीराजपुर से संतोष परवाल, बुरहानपुर से मनोज माने, भिंड से देवेंद्र नरवरिया, अशोकनगर से आलोक तिवारी, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम, पन्ना से बृजेंद्र मिश्रा, मऊगंज से राजेंद्र मिश्रा, मेहर से कमलेश सुहाने शामिल हैं.
इसके अलावा सीधी से देव कुमार सिंह, कटनी से दीपक टंडन, बालाघाट से रामकिशोर, हरदा से राजेश वर्मा, रायसेन से राकेश शर्मा, राजगढ़ से ज्ञान सिंह गुर्जर को पार्टी ने दोबारा मौका दिया.
इन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होना बाकी
मध्य प्रदेश में अभी 6 जिलों के अध्यक्ष की घोषणा होना बाकी है. इनमें इंदौर शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष शामिल हैं. इसके अलावा नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, निवाड़ी में भी जिला अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है. इन जगहों पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बीच पेंच फंसा हुआ है.
वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के माता-पिता का सनसनीखेज दावा, 'बेटी को एकांतवास में कैद...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























