MP Politics: पीएम पर टिप्पणी के बाद बीजेपी हुई लामबंद, कांग्रेस के लिए 'प्रौढ़ शिक्षा' केंद्र खोलने की मांग की
MP Politics: बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को नैतिकता और व्यवहार की शिक्षा देने की बात कही.

MP BJP News: कांग्रेसी नेता द्वारा पिछले दिनों पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि हर जिले में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोले जाएं. ताकि कांग्रेस नेताओं को नैतिकता और व्यवहार की शिक्षा दी जा सके.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के नेताओं और अन्य नेताओं के द्वारा पीएम मोदी पर लगातार अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया था. साथ ही कांग्रेस के एक नेता के द्वारा पीएम मोदी की हत्या करने तक की बातें कही गई थी. इन्हीं सब घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए गुरुवार दोपहर जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेश सोनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इंदौर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौंपा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने बताया कि हमारे द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन के माध्यम से बीजेपी ने मांग की है कि कांग्रेस नेताओं को अच्छे आचरण और संयमित बयान देने की शिक्षा देने के उद्देश्य से हर जिले में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोले जाना चाहिए. ताकि उनके आचरण में बदलाव आ सके और आगे से ऐसी बाते न बोल सके.
बता दें कि कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोदी चुनाव खत्म कर देंगे. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देंगे. उन्होंने कहा था कि दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि हत्या का मतलब है, मोदी को हराने का काम करो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























