MP Election 2023:'बंगाल गए तो टाइगर बन गए, इंदौर आए तो घोड़ा बन गए,' संजय शुक्ला ने कसा विजयवर्गीय पर तंज
MP Elections 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कहा था कि वो उस किस्म के घोड़े हैं, जिसे जितना खिलाओगे उतना दौड़ेगा. इस बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता संजय शुक्ला ने तंज कसा है.

MP Elections 2023 News: भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रयोग के कारण इस बार मध्य प्रदेश में सबसे अनोखे और शांत तरीके से होने वाले इंदौर के चुनाव को भी रोचक बना दिया है. इस बार बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय को ही इंदौर-1 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बना दिया है. इस फैसले के बाद ये सीट हॉट सीट में तब्दील हो गई है. वहीं कभी कैलाश को पितातुल्य बताने वाले कांग्रेस पार्टी के विरोधी और इंदौर-1 पर उनके प्रतिद्वंदी संजय शुक्ला भी जुबानी हमले करने लगे हैं. हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय ने एक सभा में खुद को वो घोड़ा बताया था, जिसे जितनी घास खिलाओगे वो उतना ही दौड़ता है.
कैलाश का इस मुहावरे के जरिए अपने समर्थकों से कहना था कि वो 1000-1200 की छोटी-मोटी जीत की नहीं बल्कि बड़ी जीत की उम्मीद में हैं. वहीं उनकी उम्मीदों को साकार होने से रोकने की कोशिश में जुटे मौजूदा विधायक संजय शुक्ला ने भी पूरे पांव जमा लिए हैं. कैलाश के इस बयान पर संजय शुक्ला ने दो टूक तंज कसते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय बंगाल जाते हैं तो खुद को टाइगर बताने लगते हैं और अब वो इंदौर आए हैं तो खुद को घोड़ा कह रहे हैं. शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय पर हमला जारी रखते हुए कहा कि घोड़ा हूं जितना खिलाओगे उतना दौड़ूंगा, ये बोलना सही नहीं है, ऐसा कह कर विजयवर्गीय जनता और अपने कार्यकर्ताओं का ही अपमान कर रहे हैं.
संजय शुक्ला हर मोर्चे पर इस हॉट सीट पर कैलाश विजयवर्गीय को टक्कर देने की कोशिश में हैं. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे द्वारा एक गरबा कार्यक्रम में लड़कियों को दिए जाने वाले उपहार में विजयवर्गीय की फोटो होने का मामला चुनाव आयोग के सामने उठाया है. उन्होंने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. शुक्ला पहले भी इंदौर कमिश्नर से मिलकर विधानसभा में किसी भी असमाजिक तत्व पर समय पर ही रोक लगाने की अपील भी कर चुके हैं.
मालूम हो कि संजय शुक्ला अपने प्रतिद्विंदी कैलाश विजयवर्गीय को पिता तुल्य बताते हैं. बीजेपी द्वारा इंदौर 1 विधानसभा सीट से जब कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था, तब भी शुक्ला ने कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने दो बेटों के साथ घात किया है. एक तो अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ उनका टिकट कटवाकर और दूसरा खुद संजय शुक्ला के साथ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















