MP Elections 2023: बीजेपी या कांग्रेस... मध्य प्रदेश में मुसलमानों का वोट किस तरफ जाएगा? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
India TV CNX Survey: लोगों से सवाल किया गया कि MP का मुस्लिम वोट बैंक किस पार्टी के पक्ष में जा सकता है? इसपर जनता ने अपनी राय रखी. सर्वे के अनुसार, अधिकतर मुस्लिम वोट कांग्रेस को मिल सकते हैं.

MP Muslim Vote Bank: कुछ ही महीनों में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं और इस साल के अंत तक यह पता चल जाएगा कि अगले पांच साल प्रदेश के सत्ता की कमान किस पार्टी के हाथ में होगी. राज्य की जनता को अपने पाले में करने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस लगी हुई हैं. मध्य प्रदेश के जातिगत वोटों को अपनी ओर खींचने के लिए सभी पार्टियां रणनीति तय कर रही हैं. इसी बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स के एक सर्वे में प्रदेश के जातिगत वोट बैंक को लेकर बड़ा ओपिनियन सामने आया.
सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि मध्य प्रदेश का मुस्लिम वोट बैंक किस पार्टी के पक्ष में जा सकता है? इसपर जनता ने अपनी राय रखी. सर्वे के अनुसार, मुस्लिम वोट का 80 फीसदी शेयर कांग्रेस के पास जा सकता है. वहीं, केवल सात प्रतिशत मुस्लिम वोट ही बीजेपी के पास जाने के आसार हैं. इसके अलावा, 13 फीसदी मुस्लिम दोनों ही पार्टियों को न चुनकर किसी अन्य पार्टी को अपना वोट देना चाहते हैं.
मध्य प्रदेश का मुस्लिम वोट बैंक किस पार्टी के साथ?
कांग्रेस- 80 फीसदी
बीजेपी- 7 फीसदी
अन्य- 13 फीसदी
इस सर्वे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश की मुस्लिम जनता को अपनी ओर लेने के लिए बीजेपी को खासा मेहनत करनी पड़ सकती है.
जानें- ओबीसी वोट किसके खाते में?
जनता की राय है कि मध्य प्रदेश के 61 प्रतिशत ओबीसी वोटर्स बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं. वहीं, 29 प्रतिशत वोट कांग्रेस के खाते में जा सकते हैं. इसके अलावा, 10 फीसदी ओबीसी वोट अन्य पार्टियों को मिल सकते हैं. वहीं, बात अगर ब्राह्मण और राजपूत वोट बैंक की करें तो दोनों ही जाति आधारित वोट बैंक बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं (ब्राह्मण- 82 प्रतिशत, राजपूत- 72 प्रतिशत). इसके अलावा, जनता की राय के अनुसार अन्य अगड़ी जातियां भी इस चुनाव में बीजेपी को अपना वोट दे सकती हैं (करीब 78 प्रतिशत).
इसके अलावा, एससी और एसटी दोनों ही वोट बैंक का झुकाव कांग्रेस की ओर ज्यादा है. एससी का 50 प्रतिशत वोट शेयर कांग्रेस के खाते में जाता दिख रहा है और बाकी 50 फीसदी बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के खाते में. वहीं, एसटी वोट बैंक की बात करें तो 59 फीसदी वोट कांग्रेस को जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: BJP और कांग्रेस… मध्य प्रदेश में किस जाति का वोट किसके साथ? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Source: IOCL





















