MP Election 2023: मध्य प्रदेश में फिर दिग्गजों का जमावड़ा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सहित प्रियंका गांधी आएंगी एमपी
MP Election 2023: अक्टूबर में बीजेपी-कांग्रेस के तीन केन्द्रीय नेताओं के मध्यप्रदेश दौरे होने जा रहे हैं. इनमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी शामिल हैं.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अब एक बार फिर से राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा शुरू होने जा रहा है. अक्टूबर महीने में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री, राजनाथ सिंह सहित कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का एमपी दौरा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का पांच महीने में यह पांच एमपी दौरा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू हो गया है. 21 अक्टूबर से नामांकन भरने की सिलसिला शुरू हो गया है. 30 अक्टूबर नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख है. इसके बाद दिग्गजों नेताओं के दौरों की शुरुआत होगी. हालांकि अक्टूबर महीने में भी तीन दिग्गज नेता मध्य प्रदेश आ रहे हैं.
इन नेताओं के दौरे
अक्टूबर महीने में बीजेपी-कांग्रेस के तीन केन्द्रीय नेताओं के मध्य प्रदेश दौरे होने जा रहे हैं. इनमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हैं. 25 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी नरसिंहपुर आएंगे. 25 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने जाएंगे, उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल रहेंगे. इसी तरह इंदौर से विधानसभा प्रत्याशी बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय 26 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा करेंगे. उनके नामांकन जमा करने के दौरान रोड-शो आयोजित होगा, इस रोड में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहेंगे.
28 को आएंगी प्रियंका
केन्द्रीय नेताओं की इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश दौरा है. प्रियंका गांधी छतरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रियंका गांधी का पांच महीने में यह पांचवां एमपी दौरा रहेगा. इससे पहले 12 जून को जबलपुर, 21 जुलाई को ग्वालियर, 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा, 10 अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहार, 12 अक्टूबर को मंडला और अब 28 अक्टूबर को छतरपुर आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, जातिगत जनगणना के मुद्दे पर जमकर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























