MP: लाड़ली बहनों को मिली सीएम मोहन यादव की सौगात, विकास कार्यों को लेकर दिया बड़ा अपडेट
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब तक 28 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार के दरवाजे बहनों के लिए सदैव खुले हैं.

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है. सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दो साल पूरे हो गये हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को योजना की 24वीं किश्त जारी की गई है. हर महीने बहनों को 1250 रुपये राशि भेजी जाती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में नारियों के सम्मान की परम्परा अनादि काल से है. हमने जो वादा बहनों से किया था उसे लगातार निभा रहे हैं. हम भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानने वाले हैं जो वचन देते हैं उसे प्राण देकर भी निभाते हैं. लाड़ली बहना को सम्मान देकर पूरा प्रदेश गौरवान्वित होता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब तक 28 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है. सरकार के द्वार बहनों के लिए सदैव खुले हैं.
उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के खातों में पैसे पहुंचते हैं तो घर में लक्ष्मी बनी रहती है. भारत में पारिवारिक संस्कृति ऐसी है कि एक मां अपने हिस्से का भोजन बेटे को कराकर खुश होती है. भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां भारत भूमि की पूजा मां के रूप में की जाती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सीधी में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन समारोह को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए.

1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1551 करोड़ 89 लाख रुपये की राशि का ट्रांसफर किया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख 83 हजार हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई. साथ ही 26 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 30 करोड़ 83 लाख रुपये राशि का ट्रांसफर की गई.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिमोट का बटन दबाकर सीधी जिले में 112 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीवा-सीधी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक माह बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना, किफायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने के लिए सहायता राशि ट्रांसफर कर रही है. इसी के साथ किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का भी लाभ दिया जा रहा है. प्रदेश की बहनों के साथ-साथ किसान भाइयों के बैंक खातों में भी पैसे भेजे जा रहे हैं. प्रदेश के समग्र विकास के लिए इस वित्तीय वर्ष में 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.
राज्य सरकार ने प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2047 तक 22 लाख 50 हजार रुपये करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों से हमने 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा है. वर्ष 2003 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11200 रुपये थी जो आज 1 लाख 52 हजार रुपये हो गई है.
'आतंकियों में भारतीय सेना का सामना करने का दम नहीं'
मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र सेना का नेतृत्व करने वाला क्षेत्र है. थलसेना एवं नौसेना की कमान यहां से निकले 2 शीर्ष अफसरों के पास रहना गर्व का विषय है. भारतीय सैन्य बलों ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या का षडयंत्र रचने वाले आतंकियों का खात्मा कर 4 दिन पहले सीमा पर दिवाली मनाई. आतंकियों में भारतीय सेना का सामना करने का दम नहीं है.
समारोह में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विन्ध्य से गहरा नाता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में लोकसभा की सभी सीटों पर हमने जीत हासिल की. विधायक सीधी रीती पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधी विधानसभा क्षेत्र को 112 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात देकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. इससे सीधी का चौमुखी विकास होगा.
सीधी में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का परम्परागत आदिवासी शैला एवं करमा लोक नृत्य से स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं लड्डू खरीदकर टेस्ट किये. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बोर्ड परीक्षा में मैरिट सूची मे आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, 'देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























