सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की, हरदा छात्रावास में लाठीचार्ज का मामला
Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों हरदा में करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के एक छात्रावास में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर किए गए लाठीचार्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2025
हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
पिछले दिनों धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरदा में विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसा आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने छात्रावास के विद्यार्थियों पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया था.
विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए करणी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं को बाद में रिहा कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है. हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है. मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी.’’
इसे भी पढ़ें: MP के सीएम मोहन यादव ने स्पेन में LaLiga मुख्यालय का किया भ्रमण, फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर के लिए ऐलान
टॉप हेडलाइंस

