एक्सप्लोरर
लाडली बहना योजना पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'अभी तो 1250 रुपये मिल रहे हैं, आगे इसे...'
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके संकेत खुद सीएम मोहन यादव ने देवास की अपनी यात्रा पर दिए हैं.

(देवास में मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की राशि जारी की)
Source : विक्रम सिंह जाट
Ladli Behna yojna 2025: सीएम मोहन यादव ने देवास से लाडली बहना योजना के तहत 1553 करोड़ रुपये की राशि जारी की. उन्होंने साथ ही बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ''अभी तो 1250 रुपये खाते में डाल रहे हैं. धीरे-धीरे करके 3 हजार की राशि आपके खाते में आने वाली है.''
लाडली बहना योजना की यह राशि एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है. देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में स्थित पीपलरवां में लाडली बहन योजना के जरिए मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की. मोहन यादव ने कहा कि मेरी लाडली बहनें आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ें, वृद्धजन सम्मान और स्वाभिमान से जीवनयापन करें, अन्नदाता के आंगन में खुशहाली की फसल लहलहाएं; यही हमारा ध्येय है.
देवास में विकास कार्यों का लोकार्पण
मोहन यादव ने कहा कि ''देवास से तो विशेष प्रेम है. मैं महाकाल से आता हूं और आप दो देवियों के वास वाले लोग हैं, आपका अभिनंदन करता हूं. आपको बधाई देता हूं.'' इस अवसर पर उन्होंने सोनकच्छ में 53 अलग-अलग विकास कार्यों वाले 144.84 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया.
लाड़ली बहनों को मिलने वाली 1250 रुपए की राशि को भविष्य में 3 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा... pic.twitter.com/wPAD1d0ZhW
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025
देवास जिले के गांव-गांव में पहुंचेगा पानी - मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि देवास जिले में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने को लेकर सरकार कटिबद्ध है. सरकार कोशिश कर रही है कि गांव-गांव तक सिंचाई का पानी पहुंचे. इसके अलावा बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी सरकार उपलब्ध करा रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के जरिए भी बड़ी संख्या में निवेश आ रहा है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी जिंदगी बदलेगी.
मोहन यादव ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विकास कार्य अवरुद्ध हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने पूरी कांग्रेस खत्म कर दी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























