MP: कांग्रेस के गाने पर बीजेपी को आपत्ति, मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत
MP News: मध्य प्रदेश में रेप की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस का 'स्पीक अप कैम्पेन' चल रहा है. इस अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किए हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने दो अक्टूबर से स्पीक अप कैम्पेन चलाया है. इस अभियान में कांग्रेस नेताओं ने वीडियो शेयर कर बेटियों, महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. इसपर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताते हुए क्राइम ब्रांच में शिकायत की है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया साथ में लिखा है कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना का एक और गाना, सुनिए और समझिए. इधर इस गाने को लेकर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताते हुए क्राइम ब्रांच में शिकायत की है. विवाद के बाद मितेंद्र सिंह ने वीडियो डिलीट कर दिया.
विशाल मशाल जुलूस इंदौर!!
— Mitendra Darshan Singh (@mitendradsingh) October 3, 2024
5 अक्टूबर शाम 6 बजे गांधी भवन से राजवाड़ा।
मध्यप्रदेश में अब महिला के लिए सुरक्षा समाप्त हो चुकी है, कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है, मुख्यमंत्री मौन है और गृहमंत्री कुम्भकरणीय नींद में लीन है.
आज हमारा प्रदेश मासूमों के बलात्कार में देश की अव्वल बन चूका… pic.twitter.com/NDmkzIRPzE
एफआईआर दर्ज करने की मांग
बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच में आवेदन देकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस नेता मितेंद्र सिंह ने लाडली बहना योजना का मजाक उड़ाया है.
एक्स आईडी को स्थायी रूप से बंद करने की मांग
शिकायत में बताया कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ पोस्ट की गई है. वीडियो में जिन शब्दों का चयन किया गया है, उसमें यह है कि घर-घर में खौफ हो.
बीजेपी नेताओं ने बताया कि यह मध्य प्रदेश की शांति व्यवस्था बिगाड़ने और आमजन में खौफ पैदा करने वाला गाना है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता मितेंद्र सिंह की एक्स आईडी को स्थायी रूप से बंद करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में भिक्षावृत्ति करना प्रतिबंधित, प्रशासन ने 22 लोगों को राजस्थान भेजा