Maha Kumbh 2025: यूपी में महाकुंभ जाने के रास्ते हुए जाम तो एमपी में सियासत हुई शुरू, जानें- किसने क्या कहा?
Maha Kumbh 2025 News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन एमपी में इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच सुविधाओं और अव्यवस्थाओं पर सियासी घमासान जारी है.

MP News: महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा और दुविधा को लेकर भी मध्य प्रदेश में राजनीति हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश की सीमा पर भी यातायात रोका जा रहा है. इसे लेकर भी राजनीति हो रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक महाकुंभ की अव्यवस्था देखी जा सकती है. मध्य प्रदेश के सतना, सीधी, कटनी आदि जिलों में श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. सड़क, रेल और वायु तीनों मार्ग में यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लोगों की जेब जमकर ढीली हो रही है.
इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नकारात्मक राजनीति करती है, इसलिए अखिलेश यादव गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सीएम ने की तारीफ
प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार सफल महाकुंभ का आयोजन संपन्न करा रही है. इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हो रहे हैं. उन्होंने अभी कहा कि साधु-संतों को सिंहस्थ 2028 का निमंत्रण भी दे दिया गया है.
मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर भी राजनीति
महाकुंभ में शामिल होने जा रहा है मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर भी राजनीति हो रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कहा है कि सरकार को श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार निर्णय लेना चाहिए. प्रयागराज जाने के लिए जो विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, वह भी निरस्त हो रही है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले सावधान! MP में 200-300 किलोमीटर लंबा जाम, CM मोहन योदव ने दिए ये निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























