एक्सप्लोरर
Jabalpur News: ट्वीट को लेकर मुश्किल में घिरे दिग्विजय सिंह, अब कांग्रेस विधायक ने ही मांगा फोटो का सबूत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने एक ट्वीट की वजह से मुश्किलों में घिर गए हैं. बीजेपी ही नहीं बल्कि उन्ही की पार्टी के कई विधायकों ने भी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

(फाइल फोटो)
Jabalpur News: .कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.उनके खिलाफ प्रदेश भर में मुकदमें तो दर्ज हो ही रहे है,साथ में अब अपनों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर मचे बवाल और भाजपा के आरोपों के बीच परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन बाल्मीक ने अब सवाल उठाया है.उन्होंने दिग्विजय सिंह से कहा है कि वे ट्वीट किए गए फोटो का प्रमाण दें, अन्यथा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा न करें.
दिग्विजय सिंह ट्वीट किए फोटो का दें प्रमाण- कांग्रेस विधायक
वहीं कांग्रेस विधायक बाल्मीक ने ट्वीट के जरिए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जो फोटो ट्वीट किया है, उस पर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने बयान दिया है कि यह मध्यप्रदेश का नहीं है. इस सच्चाई का प्रमाण दिग्विजय सिंह दें. कांग्रेस को इस तरह कटघरे में न खड़ा करें.बाल्मीक ने कहा कि प्रमाण इसलिए मांगा गया है कि सच्चाई है तो हम भी बीजेपी से लड़ सकें. सोहन बाल्मिक ने अपने ट्वीट में लिखा है, "पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने जो Tweet किया है किसी मज़िद में कुछ व्यक्तियों द्वारा भगवा झंडा लगाते हुए इस tweet पर bjp के सभी बड़े नेताओं ने बयान दिया है मध्यप्रदेश का नहीं है.इस सच्चाई का प्रमाण श्री दिग्विजय सिंह जी दें.अन्यथा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा न करें."

दिग्विजय सिंह के बयानों पर उन्हीं की पार्टी के लोग जता चुके हैं आपत्ति
ग़ौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के कांग्रेस को बैकफुट पर लाने वाले बयानों को लेकर कई बार पार्टी के लोगों ने एतराज जताया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से पहली बार किसी विधायक ने उनके ट्वीट को लेकर इस तरह से सवाल खड़े किए हैं.विधायक उमंग सिंगार भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ अक्सर तल्ख भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के कांग्रेस को बैकफुट पर लाने वाले बयानों को लेकर कई बार पार्टी के लोगों ने एतराज जताया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से पहली बार किसी विधायक ने उनके ट्वीट को लेकर इस तरह से सवाल खड़े किए हैं.विधायक उमंग सिंगार भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ अक्सर तल्ख भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं.
भोपाल क्राइम ब्रांच ने भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज किया है केस
यहां बता दे कि धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में भोपाल क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.दिग्विजय पर आरोप है कि उन्होंने झूठे तथ्यों के आधार पर ट्वीट एवं छेड़छाड़ कर बनाए गए फोटोग्राफ डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की. बता दें कि दिग्विजय सिंह द्वारा सोमवार को ट्वीट किया गया था कि तलवार-लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है? क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी? इधर, जबलपुर के ओमती थाने में भी भारत विकास परिषद की शिकायत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआई दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















