MP News : कैफे की आड़ में चल रहा था 'गंदा खेल', सर्च ऑपरेशन में मिली आपत्तिजनक सामग्री
Dewas News : देवास एसपी के निर्देश पर कैफे में सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस के सर्चिंग अभियान में अवैध गतिविधियां संचालित होने का पता चला है.

Dewas News : कैफे का नाम सुनते ही आम लोगों के जेहन में एक सकून की जगह आ जाती है. ऐसी जगह जहां पर बतियाते हुए ठंड के मौसम में दोस्त या परिवार के सदस्य बैठकर चाय या कॉफी की चुस्की ले सकते हैं. लेकिन देवास में कैफे में अय्याशी के अड्डे चल रहे थे. यह खुलासा देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देश पर की गई आकस्मिक निरिक्षण के दौरान हुआ. देवास के कैफे में युवती के साथ छेड़छाड़ और ज़्यादती की शिकायत सामने आई थी. जिसके बाद देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता लिया था.
एसपी ने दिया सर्चिंग का निर्देश
देवास एसपी के निर्देश पर शहर और देहात के कैफे पर सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस सर्चिंग अभियान के दौरान कैफे की आड़ में अवैधानिक गतिविधियां संचालित होने का खुल्लासा हुआ है. इस दौरान जब जिले भर के पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की तो चौंकाने वाली जानकारियां मिली. कैफे के नाम पर केबिन बनाकर अय्याशी कराई जा रही थी. पुलिस के मुताबिक केबिन आपत्तिजनक सामग्री है. देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ कैफे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा सख्त हिदायत देते हुए स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया है कि जहां भी अवैध गतिविधियां संचालित होगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अवैध व्यापार रोकने का प्रयास
एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि आमतौर पुलिस कैफे जैसे प्रतिष्ठानों पर पैनी निगाह नहीं रखी जाती है. इसी का लाभ उठाते हुए कुछ लोगों द्वारा कैफे की आड़ में अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने की कोशिश की लगातार होती रहती है. इस कोशिश को नाकाम करने का हम प्रयास हमेशा करते हैं. उन्होंने बताया कि अवैध व्यापार करने वाले कैफे संचालकों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
गद्दे सिर पर रखकर निकाला जुलूस
कैफे में टेबल कुर्सियां होना लाजमी है लेकिन जब पुलिस ने वहां पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ-साथ गद्दे बिछे हुए देखे तो पुलिस अधिकारियों की भौहें तन गई. उन्होंने घटना की जानकारी एसपी डॉ शिवदयाल सिंह को दी. एसपी ने कैफे संचालक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए. इसके बाद पुलिस ने गद्दे के साथ कैफे संचालक का जुलूस निकाल दिया. कैफे संचालक के सिर पर गद्दे रखकर पैदल ही थाने तक लाया गया.
ये भी पढ़ें-
Farmer Vijay Diwas : आज विजय दिवस मना रहे यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों के किसान, ये है आगे का प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















