MP Politics: भ्रष्टाचार पर बवाल, गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मंत्री उमंग सिंघार ने उठाया ये कदम
MP Politics: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर बेनामी संपत्ति के आरोप लगाते हुए ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर राजपूत ने 20 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज दिया.

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के जारी बजट सत्र के दौरान सियासी तापमान चरम पर है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने मंगलवार (18 मार्च) को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत दर्ज कराई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने राजपूत पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में राजपूत ने सिंघार को 20 करोड़ रुपये की मानहानि (Defamation) का नोटिस भेज दिया. कांग्रेस विधायकों ने सिंघार के नेतृत्व में यह शिकायत दी. इससे पहले, उन्होंने लोकायुक्त में भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी.
भ्रष्टाचार को बचा रही सरकार- उमंग सिंघार
शिकायत के बाद मीडिया से बातचीत में सिंघार ने कहा कि राजपूत, उनके परिवार और सहयोगियों ने बेनामी संपत्तियां जमा की हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल छोटे अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि बड़े भ्रष्टाचारियों को बचाया जा रहा है.
सिंघार ने कहा, "यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. इसलिए हमने पहले लोकायुक्त और अब EOW में शिकायत दर्ज कराई है." शिकायत में राजपूत पर अवैध लेन-देन और बेनामी संपत्तियों का आरोप लगाया गया है. इसमें कहा गया कि मंत्री ने अपने, अपनी पत्नी, बेटों, रिश्तेदारों और अन्य के नाम पर सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी है.
सिंघार खुद हैं भ्रष्टाचार में लिप्त- गोविंद सिंह राजपूत
वहीं, जब सिंघार से राजपूत के मानहानि नोटिस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वे इसे मिलने के बाद ही जवाब देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राजपूत केवल ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. राजपूत ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सिंघार को 20 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिंघार पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगा चुके हैं.
राजपूत ने कहा, "सिंघार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और रेत तथा शराब माफियाओं से जुड़े हुए हैं. यह जांच का विषय है कि सिंघार 2 करोड़ रुपये की SUV कैसे चला रहे हैं. उन्होंने मेरे खिलाफ सुपारी ली है, सभी को पता है कि यह सुपारी किसने दी है. कांग्रेस आगामी चुनाव में 8-10 सीटों से अधिक नहीं जीत पाएगी."
परिवहन घोटाले से जुड़ा मामला?
दिसंबर 2024 में लोकायुक्त और आयकर विभाग ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा, जिसमें करोड़ों की संपत्ति जब्त हुई. कांग्रेस ने इसे परिवहन घोटाले से जोड़ा है.
शर्मा, जो 2015-2023 तक बीजेपी शासन में थे, ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. छापेमारी में 8 करोड़ की संपत्ति, 2.87 करोड़ नकद, 10 करोड़ नकद (कार में), और 50 किलो सोना बरामद हुआ. प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच में हस्तक्षेप किया.
ये भी पढ़ें - 'सिंहस्थ 2028 में नर्मदा नहीं, शिप्रा के जल से होगा अमृत स्नान', अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























