मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को, EC ने जारी किया शेड्यूल
MP Bypoll 2024 Date: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
MP Bypoll 2024 Schedule: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के शेड्यूल की जानकारी विस्तार से दी है. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आ जाएंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 का शेड्यूल
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख 10 अक्टूबर 2024 होगी
नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024 होगी
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर 2024 को होगी
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक होगी
मतदान की तारीख 13 नवंबर 2024 होगी
मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी
इन वजहों से खाली हुईं बुधनी और विजयपुर सीटें
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. बुधनी सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय तक विधायक रहे. इस बार के लोकसभा चुनाव में विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद शिवराज सिंह को केंद्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली और इसी के साथ बुधनी सीट खाली हो गई. वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ने के बाद से खाली है. रामनिवास रावत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में बीजेपी उन्हें ही इस सीट से फिर चुनाव में उतार सकती है.
बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अभी बुधनी और विजयपुर सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, बीजेपी नेताओं की मांग है कि बुधनी से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह को टिकट दिया जाए. वहीं, विजयपुर सीट से रामनिवास रावत का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस में अभी नामों पर विचार मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगी.
यह भी पढ़ें: Kailash Vijayvargiya: 'इंदौर पुलिस पर नहीं है भरोसा, भोपाल से...', CM मोहन यादव से बोले कैलाश विजयवर्गीय