MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 'कांग्रेस हमेशा ही फूट डालो...', CM बनाए जाने को लेकर दिया ये बड़ा बयान
MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ या कांग्रेस पार्टी से हमें कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी बयान दिया है.

MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने आऱोप लगाया- देश के प्रधानमंत्री इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन कर रही है. आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना करवा कर कांग्रेस पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अंग्रेजों के बनाए नियम फूट डालो और राज की नीति पर काम करती है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ या कांग्रेस पार्टी से हमें कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं पार्टी जो आदेश देगी वह करूंगा.
मुख्यमंत्री बनूं या ना बनूं विधायक बनूंगा और पार्टी का कार्यकर्ता बना रहूंगा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ रहता है इतना ही नहीं कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति पर काम करती है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में चुनाव के दौरान कोई खास रणनीति नहीं होगी क्योंकि इंदौर की जनता के लिए उन्होंने काफी काम किया है.
इसके साथ ही इंदौर की विधानसभा 3 से आकाश विजयवर्गीय को टिकट देने के मामले में उन्होंने कोई भी टिप्पणी नहीं की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में बीजेपी के बाकी बचे प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी हो जाएगी. प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग हर लोगों के लिए काम किया है इसलिए हमें कमलनाथ या कांग्रेस पार्टी से काम के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जातियों के आधार पर देश को बांटने और देश में बाटने का काम करती रही है.
Source: IOCL
























