'कांग्रेस की लगातार हो रही हार के जिम्मेदार बड़े नेता', जीतू पटवारी के बयान से मची सियासी खलबली
MP News: हरदा में जीतू पटवारी ने कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब नेता पार्टी से बड़े हो गए, तब संगठन कमजोर हुआ और चुनाव दर चुनाव हार सामने आई.

PCC President Jitu Patwari on Congress: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के करताना में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान आयोजित हुआ. शनिवार (21 जून) को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कांग्रस नेता व पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए. उन्होंने खुले मंच से बड़ा बयान दिया है और कार्यकर्ताओं से खाल अपील की है.
अपने बयान में उन्होंने कांग्रेस की लगातार हो रही चुनावी हार पर खासा चिंता जताई है. जीतू पटवारी ने इसके लिए पार्टी के ही बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
नेता अपनी पार्टी से ही बड़े हो गए थे, तो पार्टी हारने लगी- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने पिछले हर चुनाव के नतीजों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "लगातार 5 विधानसभा के चुनाव, लगातार 5 लोकसभा के चुनाव, सारी पंचायतों और नगर निगम के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी की हार हुई." इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी से नेता ही बड़े हो गए थे तो पार्टी हारने लगी."
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से की खास अपील
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की इसी स्थिति को सुधारने के लिए बड़े नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने यह निर्णय लिया है कि PCC के अधिकार और शक्ति अब कार्यकर्ताओं को भी सौंपे जाएंगे. हर जिला और ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों का चयन कार्यकर्ताओं से होगा ताकि जमीनी स्तर पर पार्टी मजबूत हो सके. जीतु पटवारी ने इसे कांग्रेस में बदलाव की शुरुआत बताई है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है एक ऐसा व्यक्ति जो पूरी जिंदगी पुलिस का अनुशासन देखा, पूरा प्रशासन कई साल तक राजस्थान पुलिस में मिसाल देखा, दो बार के सांसद जो इतने महत्तवपूर्ण पद पर रहने के बाद लगातार एक एक कार्यकरता से बात कर रहा है.. उसकी गंभीरता कितनी है.. तो आपको इसी गंभीरता का परिचय देना है."
Source: IOCL























