'...तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM नहीं बन पाते', जीतू पटवारी ने भरी सभा में राहुल गांधी से मांगी माफी
MP Politics: जीतू पटवारी ने कहा, ‘‘हम सब मिलकर आने वाले समय में इस चुनावी हार की भरपाई करेंगे. मैं भरोसा दिलाता हूं कि कांग्रेस परिवार के हम सब लोग मिलकर सूबे में पार्टी का पुराना वैभव लौटाएंगे.’’

Jitu Patwari News: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 29 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों पार्टी की हार के लिए सोमवार को सार्वजनिक तौर पर राहुल गांधी से माफी मांगी.
जीतू पटवारी ने राहुल गांधी को राज्य में कांग्रेस का ‘‘पुराना वैभव’’ लौटाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी चुनावी हार से उबरते हुए ताकत के साथ खड़ी हो गई है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने इंदौर के पास आम्बेडकर जन्मस्थली महू में कांग्रेस की ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ रैली में उस वक्त यह बात कही, जब गांधी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर मौजूद थे. जीतू पटवारी ने दावा किया कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सूबे में 29 में से 10 सीट भी जीत जाती तो नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते.
''पुराना वैभव लौटाएंगे''
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में पार्टी के इतनी सीट नहीं जीत पाने के लिए वह अपने आप को दोषी मानते हैं और सार्वजनिक रूप से उनसे क्षमा प्रार्थी हैं. जीतू पटवारी ने कहा, ‘‘हम सब मिलकर आने वाले समय में इस चुनावी हार की भरपाई करेंगे. मैं आपको फिर से भरोसा दिलाता हूं कि कांग्रेस परिवार के हम सब लोग मिलकर सूबे में पार्टी का पुराना वैभव लौटाएंगे.’’
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का पिछला विधानसभा चुनाव हारने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी निराशा थी, लेकिन अब पार्टी ताकत के साथ खड़ी हो गई है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मतदाताओं से किए गए प्रमुख वादे अब तक नहीं निभाए हैं.
ये भी पढ़ें-
शिवराज सिंह चौहान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















