एक्सप्लोरर
Khargone: कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों से शहर की सफाई करवा रही पुलिस, हर कोई कर रहा तारीफ
खरगोन में हिंसा के बाद इंदौर से गए पुलिस जवान एक तरफ कर्फ्यू में बेवजह घूमते मिल रहे लोगों से शहर की सफाई करवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भूखे भिखारियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

(कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूम रहे लोगों से शहर की सफाई करवा रही पुलिस)
इंदौर: खरगोन हिंसा के बाद शांतिपूर्ण माहौल कायम करने के लिए कई जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है. इंदौर में तैनात पुलिस जवानों की ड्यूटी भी खरगोन में लगाई गई है. वहीं इंदौर के ये पुलिस जवान ड्यूटी निभाने के साथ कई मानवीय कार्य भी कर रहे हैं. वहीं इन पुलिसकर्मियों की खरगोनवासी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
दरअसल खरगोन हिंसा के बाद से ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 घंटे सजगता से डटे हुए है. रहवासियों-व्यवसायियों के बीच कर्फ़्यू का पालन करवाना एक बड़ी चुनोती है. लिहाजा पुलिस ने सख्ती के बाद भी असहयोगी बने तत्वों को सबक सिखाने का एक अनूठा उपाय अपनाया है.
इंदौर से ड्यूटी करने गए पुलिस के 25 सदस्यों वाले जत्थे द्वारा इन उपायों को अमल में लाया जा रहा है. इनके तहत पुलिस सड़क पर घूमते मिल रहे लोगों पर सख्ती न बरतते हुए पहले तो उनसे खरगोन शहर में फैली गंदगी साफ करवा रही है ओर फिर गलती का एहसास करवाकर माफ़ी मंगवाकर अगली बार ग़लती न हो यह कहकर जाने भी दे रही है. दूसरी ओर भिक्षा पर निर्भर शहर के कई भूखे भिक्षुकों को खोजकर ये पुलिसकर्मी भोजन भी करवा रहे है. इन्दौर पुलिस के जत्थे के ये मानवीय कार्य देखकर निवासी तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे है.
इंदौर के पुलिस जवान खरगोन में दे रहे स्वच्छता का संदेश
बता दे स्वच्छता इंदौरवासियों की आदत में शुमार हो गया है. इसी कारण वह कही भी जाए खुद तो साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते ही हैं वहीं र दूसरों को भी सफाई की अहमियत समझाने में पीछे नही हटते है. खरगोन में पुलिस जवान ड्यूटी निभाते हुए सफाई को लेकर भी सजग दिखाई दे रहे हैं और स्वच्छता को लेकर संदेश भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























