MP News: इंदौर में सेक्स रैकेट के आरोपी को मिली जमानत, तो लोगों ने घेरा पुलिस कमिश्नर ऑफिस, रखी यह मांग
Indore News: क्राइम ब्रांच पुलिस और तेजाजी नगर पुलिस की कार्रवाई में सेक्स रैकेट के सरगना को पकड़ कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया था. लेकिन, आरोपी को जल्द जमानत मिल गई. इससे लोगों में नाराजगी है.

Indore Sex Racket: इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) पुलिस ने लिंबोदी क्षेत्र में छापेमारी कर सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा किया था. इस दौरान सेक्स रैकेट संचालक जाहिद खान (Zahid Khan) को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था. लेकिन, अब आरोपी कोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया है. इसके बाद रहवासियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया.
11 को गिरफ्तार हुआ था जाहिद खान
दरअसल, 11 फरवरी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस और तेजाजी नगर पुलिस की कार्रवाई में सेक्स रैकेट के सरगना को पकड़ा कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया था. लेकिन, कोर्ट से आरोपी को जल्द जमानत मिल गई. इस बात पर विरोध जताते हुए रहवासियों ने रविवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन दिया.
रहवासियों पर बिफरे थाना प्रभारी
हालांकि, इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे रहवासियों का प्रशासन और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप सुनते ही तत्कालीन थाना प्रभारी रहवासियों पर बिफर पड़े. थाना प्रभारी ने उन्हें उस वक्त लताड़ भी लगाई. इस दौरान वहां मौजूद एसीपी व अन्य ने थाना प्रभारी को समझाया. इसके बाद ज्ञापन देने वाले रहवासी ज्ञापन सौंप कर वहां से निकल गए.
जाहिद खान पर सख्त कार्रवाई की मांग
श्री कृष्ण एवेन्यू के रहवासी आदित्य कुमार भार्गव ने कहा कि हमारी मांग है कि क्षेत्र में आरोपी जाहिद खान लंबे समय से अवैधानिक गतिविधियां संचालित कर रहा है. जमानत पर छूटने के बाद वह इस तरह की गतिविधियां दोबारा शुरू कर सकता है. इसलिए पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बोले एसीपी, ठिकानों का पता लगा रही पुलिस
इधर, एसीपी आशीष पटेल का कहना है कि मामले में पुलिस ने पूरी कार्रवाई कर ली है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया था. वहां से उसे जमानत मिल चुकी है. पुलिस अब आरोपी के ठिकानों का पता लगाने की तैयारी में जुटी हुई है, जहां से वहां सेक्स रैकेट संचालित करता था.
यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने कट्टा लेकर दिखाई दबंगई, शादी में गाली-गलौज और मारपीट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















