इंदौर: भवन और भूखंड के लिए 26 हजार रजिस्ट्रेशन, ऐसे हुआ 1150 लोगों का मकान का सपना साकार
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भवन और भूखंड के लिए करीब 26000 लोगों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 1150 लोगों का सपना पूरा हो गया है.

Indore News: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में भवन और भूखंड का सपना लिए 26 हजार लोगों ने दो दिवसीय आवास मेले में अपना पंजीयन करवाया था. इनमें से 1150 लोगों का सपना साकार हो गया है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आने वाले समय में ऐसे आवास मेले और भी लगाए जाएंगे. इससे आने वाले समय में और भी ज्यादा लोग पंजीकरण करें और उन्हें इसका लाभ मिलें.
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आवासहीनों के लिए अभिनव पहल करते हुए दो दिवसीय विशाल आवास मेला लालबाग में लगाया गया. मेले में 26 हजार से ज्यादा लोगों ने रुचि दिखाई और अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें 1150 से अधिक प्लॉट या फ्लैट की बुकिंग और आवंटन भी किया गया.
आवासहीनों को मिले घर
इससे जरूरतमंद आवासहीनों को सहजता के साथ आवास प्राप्त हो गए और उनके अपने आशियाने का सपना साकार हुआ. यह मेला जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के चलते आयोजित किया गया. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आवासहीनों को विभिन्न कॉलोनियों में सहजता के साथ आवास उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया गया.
निम्न आय वर्ग के लोगों को मिला फायदा
आवास मेले के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के नागरिकों को प्लॉट और फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर दिया गया. संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी ने बताया कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत खरीदारों को प्लॉट और फ्लैट का आवंटन किया गया. जिन खरीदारों ने अपनी रुचि दिखाई, उनका डाटाबेस तैयार किया गया है. उनके प्लॉट या फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया जारी रहेगी.
विकसित कॉलोनी में 6000 भूखंड थे आरक्षित
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस मेले में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही लगभग 150 कॉलोनियों में EWS-LIG के लिये आरक्षित 6 हजार से अधिक भूखंडों और फ्लैट के विक्रय के लिए स्टॉल लगाए थे. विभिन्न बैंकों द्वारा भी लोन प्रोसेस के लिए अपने स्टॉल लगाए गए. इस प्रकार के मिले का आयोजन आगे भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पंजाब का हाई प्रोफाइल हथियार तस्कर खरगोन से गिरफ्तार, लाखों की पिस्तौल बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















