Indore News: कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह को न समाज, न देश की चिंता
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचवि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए बयान देते हैं. राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा का वीडियो सामने आने की बात उन्होंने कही.

Indore News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय को न समाज की चिंता है और न देश की, चिंता है तो बस वोट की. इंदौर में विजयवर्गीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पत्रकारों ने विजयवर्गीय से पूछा कि दिग्विजय ने खरगोन हिंसा को प्रायोजित बताया है और आरोप लगाया है कि कुछ मुस्लिम संगठन की बीजेपी से मिलीभगत है. विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए दिग्विजय के बयान में गंभीरता नहीं रहती है.
दिग्विजय के ट्वीट पर विजयवर्गीय ने बोला हमला
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए बयान देते हैं. दिग्विजय के ट्वीट डिलीट करने की बात पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि बेशर्मी ठीक नहीं है. राम नवमी के मौके पर हुई हिंसा का वीडियो सामने आने की बात उन्होंने कही. कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे थे.
विजयवर्गीय ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनाने के एलान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लपेटे में लिया. उन्होंने कहा कि 70 वर्षो तक कांग्रेस की सरकार रही है, बा साहब को 'भारत रत्न' की उपाधि नहीं दी. बाबा साहब के जन्मस्थल की जमीन का आवंटन बीजेपी सरकार ने किया. निर्माण का काम उमा भारती ने करवाया. शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया. बाबा साहब का शिक्षण स्थल बीजेपी ने बनाया. उनका समाधिस्थल बीजेपी की सरकार ने बनाया.
कांग्रेस को देर से याद आए अंबेडकर-विजयवर्गीय
कांग्रेस बताए कि अभी तक गांधी परिवार के अलावा किसी एक नेता का परिचय देश से करवाया हो? क्या अब उन्हें बाबा साहब याद आ रहे हैं? कुल मिलाकर याद आ भी रहे हैं तो कांग्रेस की देर से जागी बुद्धि का स्वागत है. उन्होंने कांग्रेस पर मोदी इफेक्ट की बात कही. विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के एक दो विधायक भगवा कुर्ते में भी आ रहे हैं. कांग्रेस का परिवर्तन मोदी इफेक्ट का नतीजा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























