Video: गजब! दुकान में घुस गया 9 फीट लंबा अजगर, सामानों पर रेंगा, MP का वीडियो वायरल
Viral Video: छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अंदर से करीब 9 फीट लंबा अजगर निकला. गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुरना में उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 9 फीट लंबा अजगर एक दुकान में घुस गया. इस खतरनाक घटना से दुकानदार और ग्राहकों में दहशत फैल गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है.
अजगर दुकान के पिछले हिस्से से अंदर आया
जानकारी के मुताबिक, अजगर इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पिछले हिस्से से अंदर आया. दुकानदार और ग्राहकों को जब इसकी भनक लगी तो वे डर गए और दुकान से बाहर निकलने के कोशिश करने लगे. इतने बड़े अजगर को देखने के बाद दुकान के अंदर का माहौल और भी डरावना हो गया.
View this post on Instagram
कई लोग इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे. लोगों ने घटना की सूचना सर्प मित्रों को दी और कुछ ही देर बाद सर्प मित्रों की टीम मौके पर पहुंच गई. सारी टीम अजगर को पकड़ने में जुट गई. उन्होंने अजगर को पकड़ने के लिए खास उपकरणों का इस्तेमाल किया.
अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद सर्प मित्रों ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया. इसके बाद उन्होंने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. सर्प मित्रों ने बताया कि अजगर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है औ उसे सही सलामत जंगल में छोड़ा गया है. गनीमत रही कि इस भयावह घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
बारिश के मौसम में सांप और अजगर अक्सर आबादी वाले इलाकों में दिखाई देने लगते हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन जाता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























