एक्सप्लोरर
Guna Encounter: एनकाउंटर में मारा गया 3 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला दूसरा आरोपी शहजाद खान, जानें- पूरा मामला
Guna Encounter Case: गुना के आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

(जंगल में काले हिरण के शिकार के दौरान हुई थी पुलिस और शिकारियों में मुठभेड़)
Guna Encounter Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में काले हिरण (Blackbuck) के शिकार की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर शिकारियों ने फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी में एक एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी मारे गए थे. अब सूत्रों से पता चला है कि हत्याकांड के आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. लेकिन पुलिस आरोपियों को उन्हीं के जवाब में सीधे एनकाउंटर कर रही है. पुलिस ने पहले नौशाद खान (Naushad Khan), फिर शहजाद खान (Shahzad Khan) को भी एनकाउंटर में मार गिराया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पहले ही कह चुके हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई इतिहास बनेगी.
एमपी पुलिस भी उसी नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है. अपराधियों को उन्हीं की करतूत की तरह जवाब दिया जा रहा है. इसलिए गुना मामले में दूसरे आरोपी का भी एनकाउंटर कर दिया गया है. पुलिस ने मुठभेड़ में शहजाद खान भी एनकाउंटर में मार गिराया है. काले हिरण के शिकार मामले में पुलिस की सख्ती के बाद अपराधियों का हौंसला टूट चुका है. अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यही वजह है कि शहजाद खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.
जंगल में काले हिरण के शिकार की मिली थी पुलिस को सूचना
इससे पहले गुना के आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई राज कुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह घटना शनिवार सुबह तकरीबन 3 से 4 बजे के बीच हुई.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन
Source: IOCL





















