MP Politics: बजरंग दल विवाद के बाद कांग्रेस ने दफ्तरों में CISF तैनाती की रखी मांग, गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
Bajrang Dal Controversy: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था जिसके बाद पार्टी नेता गोविंद सिंह ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी है.

Govind Singh Writes Letter to Amit Shah: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दफ्तरों को सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा की दरकार है. ये हम नहीं कह रहे है बल्कि मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर खुद ऐसी मांग की है.नेता प्रतिपक्ष ने जबलपुर एसपी टी.के. विद्यार्थी को हटाने की मांग भी की है. यहां बता दें कि जबलपुर (Jabalpur) में कांग्रेस दफ्तर में बजरंग दल (Bajrang Dal) के हंगामे के बाद सियासत गरमाती जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने तो सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख दिया है. उन्होंने कांग्रेस दफ्तरों की सुरक्षा की मांग करते हुए सीआईएसएफ बल तैनात करने को कहा है. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि 4 मई को जबलपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर उपद्रव और तोड़फोड़ की गई. कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर अशांति पैदा की गई. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मध्य प्रदेश की पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इतनी हिम्मत हो गई है कि वे कानून की परवाह किए बिना कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों को अपना निशाना बना रहे हैं.
जबलपुर पुलिस 10 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने आगे लिखा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक राजनैतिक दल के कार्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम इस तरह हमला किया जाना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. घटना के वीडियो फुटेज देखने से सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी इसलिए आपसे अनुरोध है कि जबलपुर के पुलिस अधीक्षक टी.के.विद्यार्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और मध्य प्रदेश के जिला कांग्रेस कार्यालयों पर सीआईएसएफ (CISF) की सुरक्षा उपलब्ध कराने का कष्ट करें.
वहीं,जबलपुर पुलिस ने कांग्रेस दफ़्तर में तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल के 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें सुमित सिंह ठाकुर,सत्यम रैकवार,संदीप चक्रवर्ती,सतीश केवट,राहुल बाकले,अचल सिंह राठौर,गौरव सोनकर,विशाल सोमानी,वीरेंद्र उर्फ वीरू यादव और विक्रम सिंह ठाकुर का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: Morena Horror: मुरैना में हुई नृशंस हत्या से फिर याद आया चंबल का खूनी खेल, इन घटनाओं ने भी झकझोरा था
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























