गोवा में विला बुकिंग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 500 लोगों को बनाया निशाना, आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार
MP Fraud News: गोवा में विला बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में एक आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.

MP News: गोवा घूमने जाने वालों को आकर्षक दर पर विला बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में गोवा पुलिस और ग्वालियर क्राइम ब्रांच की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके तीन अन्य साथी फिलहाल फरार है. इस मामले में गोवा पुलिस के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी.
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गोवा पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि वहां पर अंजुम थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ के रहने वाले पंकज नामक पर्यटक ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
इस मामले में पंकज ने गोवा पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले देवेश परिहार ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है. आरोपियों द्वारा booking.com वेबसाइट पर ऐड देकर गोवा में विला बुक करने के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया. जब वे वेबसाइट पर बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया.
देवेश परिहार से खुला पूरे गिरोह का राज
ग्वालियर क्राइम ब्रांच की मदद से गोवा पुलिस ने देवेश परिहार को गिरफ्तार कर लिया है. वह ग्वालियर में छिपा हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि उसके तीन अन्य साथी जयपुर और हैदराबाद के रहने वाले हैं. इस पूरे गिरोह का संचालन इन्हीं चारों लोगों द्वारा किया जा रहा था.
500 से ज्यादा पीड़ित आ सकते हैं सामने
गोवा मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है. जनवरी के महीने में बड़ी संख्या में गोवा पर्यटक पहुंचते हैं. इसी का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से विला बुकिंग के नाम पर पर्यटकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि देशभर के 500 पर्यटकों को ठगा गया है. अभी और भी लोग धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: MP Paper Leak: हाई स्कूल के प्री बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्न पत्र
Source: IOCL























