पहली बार भोपाल एयरपोर्ट से विमान ने रात 12 बजे भरी उड़ान, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Raja Bhoj Airport: भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने केक काटकर लेट नाइट उड़ान सेवा शुरू होने का जश्न मनाया है. त्योहारी मौसम में भी यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने के आसार है.
MP News: राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट से पहली बार किसी विमान ने रात 12 बजे उड़ान भरी है. दरअसल, रात 11 बजे भोपाल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट लेट हो गई थी. लिहाज इंडिगो की फ्लाइट को रात 12 बजे राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरने की इजाजत दी गयी. बता दें कि भोपाल में 24 घंटे उड़ान की सुविधा शुरू होने का जश्न प्रबंधन ने केक काटकर मनाया.
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार पहली बार एयरपोर्ट से रात 12 बजे किसी पैसेंजर विमान ने टेक ऑफ किया. नॉन शेड्यूल विमान की लैंडिंग एवं टेकऑफ के लिए भोपाल एयरपोर्ट अब 24 घंटे खुला रहेगा. प्रबंधन के अनुसार विमानन कंपनियां भी शेड्यूल उड़ान भोपाल एयरपोर्ट से लेट लाइट भर सकती हैं. इससे पहले सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भोपाल एयरपोर्ट ऑपरेट किया जाता था. अब रात 11 बजे के बाद से सुबह 9 बजे तक किसी भी वक्त शेड्यूल फ्लाइट उड़ान भर सकती है.
विमान संख्या बढ़ाने के संकेत
त्योहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इंडिगो एवं एयर इंडिया की ओर से विमानों की संख्या बढ़ाने के संकेत मिले हैं. इंडिगो ने हाल ही में भोपाल से पुणे के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की है. यात्रियों को भोपाल से कोलकाता के लिए भी फ्लाइट की सुविधा जल्द मिल सकती है. माना जा रहा है कि नवंबर से भोपाल कोलकाता की फ्लाइट शुरू हो सकती है.
यात्रियों को होगी बड़ी सुविधा
एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि 24 घंटे हवाई सेवाओं का संचालन होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा होगा. भोपाल के यात्री 24 घंटों फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं. अभी रात 11 बजे तक राजा भोज एयरपोर्ट से विमान उड़ते थे. विमानन कंपनियों को देर रात भी उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति मिल गया है.
ये भी पढ़ें-
'अब रोये लाड़ली बहना...', MP के सीएम के खिलाफ ‘भ्रामक’ पैरोडी गीत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर केस दर्ज