भोपाल में सजा रावण का बाजार, जानें- कहां से खरीदें पुतला और कितना है रेट?
Vijayadashami 2024: भोपाल के रावण बाजार में पुतले के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. यहां करीब 100 करीगरों ने 5000 से अधिक रावण के पुतले बना रहे हैं.
Dussehra 2024: विजयदशमी पर्व में अब महज एक दिन ही शेष रह गए हैं. 12 अक्टूबर को देश सहित पूरे मध्य प्रदेश में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान छोटे से लेकर बड़े-बड़े रावण के पुतलों का दहन होगा. रावण के पुतलों के लिए राजधानी भोपाल में अनोखा बाजार सजा हुआ है. करीब 100 करीगर 5000 से अधिक रावण के पुतले बनाने में जुटे हुए हैं.
बता दें राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर-2 स्थित तुलसी नगर, सेकंड स्टॉप, बांसखेड़ी, ईंटखेड़ी, पंचशील नगर सहित कई स्थानों पर बीते डेढ़-दो महीने से 100 से ज्यादा कारीगर रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले बनाने में जुटे हुए हैं. इन पुतलों की समितियों द्वारा एडवांस बुकिंग की गई थी. यह पुतले अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि इनके ले जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
600 रुपये से 40 हजार तक कीमत
पुतलों का निर्माण कर रहे कारीगरों के अनुसार 6 फीट से 40 फीट तक के रावण के पुतले बनाए जा रहे हैं. 6 फीट के सबसे छोटे पुतले की कीमत 600 रुपये है, जबकि 40 फीट के पुतले की कीमत 40 हजार रुपये है. कारीगरों के अनुसार छोटा पुतला 1 दिन में बन जाता है, जबकि बड़े पुतले को बनाने में 6 से 7 दिन का समय लग जाता है.
कारीगरों के अनुसार, इन पुतलों में मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी बनाए जा रहे हैं. पुतलों को आकर्षक वेशभूषा के साथ बनाया जाता है. पुतलों में पटाखे रखने की वजह से इनकी कीमत बढ़ जाती है.
2 हजार से अधिक स्थानों पर दहन
राजधानी भोपाल में इस बार करीब 2000 से अधिक स्थानों पर छोटे-बड़े रावण के पुतलों का दहन होगा. जबकि 10 से 15 स्थानों पर बड़े पुतले का दहन किया जाएगा. दशहरा उत्सव मनाने के लिए दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन आयोजन समितियों द्वारा 5 दिन पहले ही पर्व मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. बारिश की उम्मीद नहीं है यह सोचकर कई स्थानों पर रावण के पुतले भी खड़े कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सीहोर में पूर्व सरपंच-सचिव ने ज्यादा पैसे लेकर दुकानदारों को दी कम की रसीद, अब तक नहीं दर्ज हुई FIR