ऐसा प्यार कहां...! स्ट्रीट डॉग की मौत पर तेरहवीं, बाल मुंडवाए, मोहल्ले के कुत्तों को कराया गया भोज
Indore News: इंदौर के विजयनगर में एक डॉग की बीमारी से मौत हो गई. क्षेत्र के रहवासी उसे इतना प्यार करते थे कि बाकायदा 3 दिन डॉग हॉस्पिटल के आईसीयू में उसका इलाज भी करवाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Indore Dog Died: एमपी के इंदौर में इंसान और पशु प्रेम की एक बड़ी ही रोचक कहानी सामने आई जहां एक डॉग की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों ने उसकी तेरहवीं की. यहां तक कि डॉग कालू के लिए क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपना मुंडन भी करवाया.
इसके साथ ही बाकायदा लोग क्षेत्र के सभी डॉग्स को तेरहवीं भोज के कार्यक्रम के लिए पसंदीदा फूड लेकर आए. 13 डॉग्स को भोज खिलाया गया. श्रद्धांजलि के लिए एक बैनर भी बनाया गया जिसमें डॉग कालू को मोहल्ले के सभी अन्य डॉग्स श्रद्धांजलि देते हुए बैनर पर नजर आ रहे हैं.
दरअसल इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के अरण्य नगर क्षेत्र में रहने वाले डॉग कालू की बीमारी के बाद मौत हो गई थी. क्षेत्र के रहवासी उसे इतना प्यार करते थे कि बाकायदा 3 दिन विजयनगर में डॉग हॉस्पिटल में आईसीयू में उसका इलाज भी करवाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से आज उसका तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें न केवल पोस्ट के माध्यम से क्षेत्र के सभी पालतू और स्ट्रीट डॉग के पोस्टर बैनर लगाकर उसे श्रद्धांजलि दी गई बल्कि डॉग्स के पसंदीदा फूड जिसमें दूध, टोस्ट, जलेबी, पेडिग्री, टमाटर, पनीर, रोटी पोहा जैसे तमाम चीज तेरहवीं में डॉग्स के लिए रखी गई.
वहीं इस आयोजन में बाकायदा क्षेत्रीय रहवासी ने कालू डॉग के लिए अपना मुंडन भी करवाया और इस दौरान वह भावुक होता नजर आया. कार्यक्रम में सभी चीज क्षेत्र के सभी पालतू डॉग और स्ट्रीट डॉग को खिलाई गई.
क्षेत्र के रहने वाले विजेंद्र शर्मा का कहना है कि कालू सबका चहेता था और बहुत ही अच्छा डॉग था. उसने आज तक कभी किसी पर हमला नहीं किया और बाहरी व्यक्तियों के आने पर वह भौंककर सभी को आगाह करता था. सभी का उसके प्रति बहुत प्रेम था इसलिए मोहल्ले के सभी लोगों ने मिलकर हिंदू रीति रिवाज से उसका तेरहवीं का कार्यक्रम किया.
वहीं मुंडन करने वाले व्यक्ति विक्की यादव ने कहा कि मैं उसे अपने बच्चों की तरह मानता था मेरा एक बेटा और एक बेटी है उसने कभी किसी पर हमला नहीं किया और सभी मोहल्ले के लोग उसे प्यार करते थे मैंने अपने बाल इसलिए दिए हैं ताकि उसकी आत्मा को शांति मिल सके.
इसे भी पढ़ें: प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर चले लात-घूसे, चोटी पकड़कर पटक-पटक कर पीटा, वीडियो वायरल
Source: IOCL






















