महाकाल की शरण में पहुंचे मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल, भस्म आरती में लिया आशीर्वाद
Ujjain News: मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल ने उज्जैन में महाकाल मंदिर की भस्म आरती में भाग लिया. उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की.

Mahakal Temple News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे. उन्होंने भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भस्म आरती के अद्भुत अनुभव को साझा किया.
भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती होती है, जिसके दर्शन करने के लिए देशभर के शिव भक्त उज्जैन पहुंचते हैं. रविवार (1 दिसंबर) को दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लेकर पूजा अर्चना की.
#WATCH | Madhya Pradesh: Former Delhi Dy CM and AAP leader Manish Sisodia and Bihar governor Rajendra Arlekar offered prayers at Mahakal Temple in Ujjain pic.twitter.com/klk0djgXUK
— ANI (@ANI) December 1, 2024
मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर भी संतोष जताया
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवान महाकाल के दरबार में होने वाली भस्म आरती अद्भुत है. उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लेने के बाद मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर भी संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंदिर में व्यवस्थाएं की गई है, वह काफी शानदार है.
स्वच्छता को लेकर विशेष तारीफ की
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ में भी भस्म आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर विशेष तारीफ की. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के बाद एक अलग ही अनुभूति होती है. उन्होंने महाकाल लोक की सुंदरता को लेकर भी जमकर तारीफ की.
भगवान महाकाल के मस्तक पर चांद और सूरज
रविवार (1 दिसंबर) अमावस्या होने की वजह से भगवान महाकाल का भस्म आरती में अद्भुत श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल के मस्तक पर सूरज और चंद्रमा विराजित कराए गए. इसके अलावा भगवान को भांग, चंदन अभीर, गुलाल आदि से सजाया गया. इसके बाद भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती हुई.
ये भी पढ़ें: महाकाल का आशीर्वाद लेने आज उज्जैन पहुंचेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























