एक्सप्लोरर
Corona Cases in Indore: इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज
इंदौर में पिछले 24 घंटे में 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को यह संख्या कम नजर आई. बुधवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार 55 मरीज सामने आए थे.

इंदौर नगर निगम ने उठाया सख्त कदम
Corona Cases in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. देर रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के आधार पर इंदौर में 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को यह संख्या कम नजर आई. बुधवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार 55 मरीज सामने आए थे.
तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रशासन जहां लगातार सख्त कदम उठा रहा है. वहीं शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. गुरुवार को इंदौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर इंदौर में 43 नए मरीज सामने आए हैं. इस बीच विभाग द्वारा लगातार सैम्पलिंग की जा रही है. इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं.
मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना
नगर निगम ने बीते दिनों मास्क लगाने को लेकर सख्ती से अभियान शुरू किया है, जिसके चलते जो व्यक्ति मास्क लगाते हुए नहीं पाया जाता है, उस पर ₹200 का जुर्माना लगाने का भी आदेश जारी किया गया है. वहीं शहर के अलग-अलग शासकीय और निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन लगाकर कदम उठा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ बीते दिनों जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























