'BJP 11 साल से सत्ता में है और...', अमित शाह के घुसपैठ वाले बयान पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का पलटवार
Elections 2024: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने अमित शाह के घुसपैठिए वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, अगर घुसपैठिए हैं तो अमित शाह और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं.

Jitu Patwari on Amit Shah Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पर घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, अगर घुसपैठिए हैं तो अमित शाह और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी 11 साल से सत्ता में है और अमित शाह 11 साल से केंद्रीय गृह मंत्री हैं, इसलिए अगर घुसपैठिए हैं तो उन्हें इसके बारे में कुछ करना चाहिए था. अगर घुसपैठिए हैं तो अमित शाह और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं. सेना सीमा पर है, सीआरपीएफ सीमा पर है, जिसकी कमांड केंद्र के पास है. इसके बाद भी अगर वो रोक नहीं लगा पा रहे हैं तो ये शर्म की बात है."
VIDEO | "They (BJP) have been in power for 11 years and Amit Shah has been the Union Home Minister for 11 years so if there are infiltrators then he should have done something about it. If there are infiltrators then Amit Shah and PM Modi are to be blamed," says Madhya Pradesh… pic.twitter.com/bXMwjuSE6w
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2024
अमित शाह ने क्या कहा?
दरअसल, बीजेपी के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (16 नवंबर) को झारखंड के दुमका विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा, "हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के विकास की जगह घुसपैठियों को बसाने में लगी हुई है. बीजेपी के आते ही सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाला जाएगा."
अमित शाह ने कहा, "जेएमएम और कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया, जिस कारण से यहां के आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या दोनों कम हो रही है. झारखंड में एक बार आप बीजेपी की सरकार बना दो, हम एक-एक घुसपैठिए को यहां से बाहर निकालने का काम करेंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























