MP News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुलाकात, मध्य प्रदेश को दिलाएंगे ये सौगात
MP News: CM मोहन यादव ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर MP के लिए रेलवे विभाग की कई सौगात मांगी है. इससे आने वाले समय में मध्य प्रदेश की रेल परिवहन की तस्वीर बदलती हुई दिखाई देगी.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी. रेलवे विभाग ने भी इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि सौर ऊर्जा से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना पर मुख्यमंत्री और रेल मंत्री की बातचीत हुई है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में रेल परिवहन की तस्वीर बदलती हुई नजर आएगी. केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के रेल परिवहन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.
उज्जैन-झालावाड़ रेल मार्ग की रखी जाएगी नींव
उज्जैन से झालावाड़ के बीच में ब्रॉड गेज रेलवे लाइन बिछाए जाने की योजना है. पूर्व में उज्जैन से झालावाड़ के बीच नेरो गेज लाइन संचालित होती थी जो बंद हो चुकी है. इस रेल सुविधा को शुरू किया जाएगा, जिस पर 3000 करोड़ रुपये की राशि लगने का अनुमान है.
इसका सर्वे कार्य भी 31 दिसंबर 2024 तक पूरा होना था लेकिन एक महीना और सर्वे कार्य में लगेगा. यह योजना काफी बड़ी होने की वजह से इसकी मंजूरी नीति आयोग से भी होगी.
इंदौर से मनमाड रेल लाइन पर चर्चा
इंदौर से मुंबई की दूरी कम करने के लिए इंदौर मनमाड़ रेल लाइन को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चर्चा की है. इससे इंदौर से मुंबई के बीच 100 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा. यह रेल लाइन भी मध्य प्रदेश के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वर्तमान में इंदौर से यात्री उज्जैन, रतलाम, बड़ौदा होते हुए मुंबई पहुंचते हैं, जबकि नई रेल लाइन के बाद इंदौर से सीधे खंडवा होते हुए मुंबई जाने का विकल्प रेल मार्ग के माध्यम से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP: भोपाल में गवर्नर के काफिले के पास खड़े व्यक्ति की ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने की पिटाई, अब हुए ये एक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















