रक्षाबंधन पर 'लाडली बहनों' को CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा! इस महीने मिलेगी ज्यादा राशि
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को शगुन दे रहे हैं. लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को किस्त के 1250 रुपये के साथ राखी के उपहार में 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस रक्षाबंधन अपनी लाडली बहनों को उपहार देने का ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि इस महीने लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को किस्त के 1250 रुपये तो मिलेंगे ही, साथ ही राखी के उपहार के तौर पर 250 रुपये अतिरिक्त खाते में आएंगे.
लाडली बहनों के लिए 'खुशियों का शगुन' 7 अगस्त को जारी किया जाएगा. सीएम मोहन यादव एमपी के नरसिंहगढ़ से यह राशि जारी करेंगे.
लाड़ली बहनों... "आ रहा खुशियों का शगुन"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 4, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 'रक्षाबंधन' से पहले बहनों को दे रहे उपहार
💠लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 का सीधे खाते में आएगा शगुन
💠7 अगस्त को राजगढ़ के नरसिंहगढ़ से राशि का होगा अंतरण@DrMohanYadav51 @mp_wcdmp… pic.twitter.com/yMFs0K8hoY
लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार करोड़ का बजट
सोमवार (4 अगस्त) को उज्जैन में आयोजित रक्षाबंधन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने बताया कि अलग-अलग योजनाओं के तहत सरकार कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं को औसतन 5 हजार रुपये महीने दे रही है. लाडली बहना योजना के लिए ही 18,699 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
भाई दूज तक मिलेंगे 1500 रुपये
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी बताया कि रक्षाबंधन से दो दिन पहले, 7 अगस्त को लाडली बहना योजना की पात्र महिलओं को 250 रुपये 'शगुन' के तौर पर अतिरिक्त दिए जा रहे हैं. सीएम मोहन यादव ने इसे अपनी बहनों के लिए 'भाई के प्यार का एक छोटा सा प्रतीक' बताया. वहीं, दीपावली 2025 के बाद से हर महिला को 1500 रुपये जारी किए जाएंगे. इतनी ही नहीं, सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों से पक्के मकान का भी वादा किया है.
3000 रुपये तक कब बढ़ेगी राशि?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये तक लाई जाएगी. लाडली लक्षमी योजना, लाडली बहना योजना, मातृवंदन योजना, उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को भी हितलाभ वितरित किए गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























