दोस्त दोस्त ना रहा! छिंदवाड़ा में मोबाइल और 2 हजार रुपये के लिए विवाद में पत्थर से कुचलकर हत्या
Chhindwara News: घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने पाया कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोट के निशान थे. कपड़े खून से सने थे.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला स्थित जामसांवली पर्वत की शांत पहाड़ियों के बीच एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया. 19 जुलाई 2025 की सुबह जब जामसांवली मंदिर के सामने चारागाह गेट के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली, तो कोई नहीं जानता था कि यह एक अंधे कत्ल की गुत्थी होगी. लेकिन पुलिस की तेज़ी और सतर्कता ने 24 घंटे के भीतर इस हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी हत्या
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने पाया कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके माथे और सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोट के निशान थे. कपड़े खून से सने थे. पंचनामा कार्रवाई में मृतक की पहचान सुनील कुमार उड़के, निवासी ग्राम मंडली थाना रावनवाड़ा के रूप में हुई.
कातिल निकला मृतक का ही साथी
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और एसडीओपी प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में लोधीखेड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. जांच में सामने आया कि सुनील आखिरी बार अपने साथी राजकुमार उर्फ राजेंद्र कवरेती, निवासी ग्राम गडिया (थाना बिछुआ) के साथ देखा गया था.
जंगल में छिपा था आरोपी, घेराबंदी कर पकड़ा
राजकुमार की तलाश शुरू हुई और मुखबिर से सूचना मिली कि वह मेहराखापा के जंगल में छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया, करीब 15 दिन पहले उसने सुनील को ₹2000 उधार दिए थे.
पैसे मांगे जाने पर विवाद हुआ और सुनील ने मोबाइल लौटाने की बात कही. विवाद बढ़ा तो राजकुमार ने गुस्से में आकर पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: Video: कीचड़ में रेंग-रेंगकर चलने लगे कांग्रेस नेता, मांगे मनवाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























