वोटिंग के बाद इंदौर के स्कूलों में CBSE रिजल्ट का जश्न, टॉपर ने शेयर किये टिप्स
Indore News: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण कल इंदौर में जश्न नहींं मनाया जा सका था. वोटिंग के एक दिन बाद सीबीएसई स्कूलों ने टॉपर बच्चों को बुलाकर सम्मानित किया. अभिभावक भी बच्चों के साथ पहुंचे.

CBSE 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का जश्न इंदौर में आज मनाया गया. दरअसल कल इंदौर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग थी. इसलिए 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के एक दिन बाद सीबीएसई स्कूलों में जश्न मना. बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर खुशियां बांटी. आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड के नतीजे 13 मई को घोषित हुए. इंदौर में वोटिंग होने की वजह से अभिभावक बच्चों के साथ खुशियां नहीं बांट सके थे.
सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 98.6 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर जयवर्धन सिंह ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. जयवर्धन सिंह ने बताया कि घर में पढ़ाई का माहौल था. माता-पिता हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे. उन्होंने कहा कि बच्चे बिना ट्यूशन के भी परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं. शर्त खुद पर भरोसा करना जरूरी है. 98.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल के दूसरे टॉपर रहे पार्थ माहेश्वरी ने कहा कि सफलता के टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक लाना अलग बात है. लेकिन पढ़ाई को अच्छे से समझ कर करना जरूरी है.

सीबीएसई स्कूल के टॉपर से जानें सफलता का मंत्र
पार्थ ने कहा कि पढ़ाई को बोझ समझकर नहीं करना चाहिए बल्कि एंजॉय करते हुए पढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए नोट्स और टीचर्स की मदद से अच्छे अंक हासिल किए. स्कूल प्राचार्य परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि छात्रों ने मेहनत से अच्छे अंक हासिल कर इंदौर शहर का नाम रोशन किया है.

बच्चों ने कहा कि कॉन्सेप्ट जब तक क्लियर नहीं होंगे, तब तक परीक्षा में अच्छे अंक लाना मुश्किल होता है. दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया में बच्चों को मिठाई खिलाते समय अभिभावक भी भावुक हो गए. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे. भीगी पलकों से माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन का आभार प्रकट किया.
Watch: एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप, महिला ने लगाये प्रताड़ना के आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























