Watch: खंडवा में तेज रफ्तार बाइक ने डिवाइडर को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, CCTV फुटेज आया सामने
तेज रफ्तार बाइक ने डिवाइर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्थ था कि बाइक सवार के पीछे बैठा युवक हवा में उछल कर जमीन पर धड़ाम से गिर गया. गिरने के बाद युवक फिर नहीं उठ सका.

Road Accident in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार के पीछे बैठे युवक की मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोर थी कि बाइक सवार के पीछे बैठा युवक हवा में उछल गया. हवा से जमीन पर गरने के बाद युवक फिर खड़ा नहीं हो सका. चोट लगने के कारण बुरी तरह जख्मी युवक को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना पुरानी अनाज मंडी के पीछे चौराहे पर हुई. बाइक सवार तेज रफ्तार में जा रहा था. पीछे एक साथी भी बैठा हुआ था. अचानक बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड्स से टकरा गया. बैरिकेड्स डिवाइडर के पास रखा हुए थे.
तेज रफ्तार बाइक की डिवाइडर से जोरदार टक्कर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पीछे बैठा सरफराज पिता शाहीद खान हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. पास के दुकानदार ने सरफराज को पानी दिया. लेकिन शरीर में अंदरूनी चोट लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया. सड़क हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक सरफराज दुबे कॉलोनी का रहनेवाला था. दुकानदार ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया.
दर्दनाक हादसे में एक की मौके पर मौत, एक घायल
घायल और मृतक को जिला अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हादसा कैद हो गया. दुकानदारों का कहना है कि चौराहा के आसपास लोडिंग वाहन और ऑटो खड़े रहते हैं. वाहन सवारों को लगता है कि रास्ता सपाट और सीधा है. इसलिए चालक तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं. जबकि चारों तरफ से यातायात का भारी दबाव रहता है.
Source: IOCL























