Bhopal Largest Flyover: भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का CM मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, इन इलाकों को होगा फायदा
Bhopal Largest Flyover: भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर ट्रैफिक लोड कम करेगा.

Bhopal Largest Flyover: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाईओवर 154 करोड़ की लागत से बना है, जो 2900 मीटर लंबा है. शहर के गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर को जोड़ने वाला ये फ्लाईओवर शहर के ट्रैफिक और यातायात में बहुत मायने में सुगमता लाएगा और यात्रियों को जाम की समस्या से बचाएगा.
फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे. GG फ्लाईओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर ट्रैफिक लोड कम करेगा.
अनुमान है कि इस रूट का 60 प्रतिशत यातायात इस फ्लाईओवर से गुजरेगा, जबकि बाकी 40 प्रतिशत यातायात पुराने रूट का इस्तेमाल करेगा .
Madhya Pradesh: CM Mohan Yadav will inaugurate Bhopal's largest flyover, built at a cost of 154 crores. The 2900-meter flyover will ease traffic, improve access to key areas, and reduce congestion at busy locations, benefiting commuters across the city pic.twitter.com/EjY1NhjohW
— IANS (@ians_india) January 23, 2025
किन इलाकों से गुजरा है ये फ्लाईओवर
भोपाल के मैदा मिल मार्ग स्थित गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक बना ये फ्लाओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है.
ये फ्लाईओवर मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे शहर के बुक रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ेगा. इसके साथ-साथ दूसरी तरफ ये औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर जाने वाले वाहनों को भी ट्रैफिक में सहूलियत देगा.
GG फ्लाईओवर एक तरफ डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट की तरफ जाता है, जिससे वल्लभ भवन और अरेरा हिल्स पर स्थित तमाम सरकारी कार्यालय हैं. इससे कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से भोपाल के लोगों ट्रैफिक से निजात मिलेगी, समय बचेगा, वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी.
MP: 'कांग्रेस का लाइलाज कैंसर खत्म, अब BJP में...', विधायक विक्रांत भूरिया ने क्यों कही ये बात?
Source: IOCL























