Mahakumbh Train Attack: महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, जमकर हुई तोड़फोड़, दहशत में यात्री
Prayagraj Mahakumbh Train Attack: झांसी-प्रयागराज ट्रेन पर मध्य प्रदेश के हरपालपुर में पथराव और तोड़फोड़ का हमला हुआ. महाकुंभ यात्रियों को ले जा रही इस ट्रेन पर हमले से यात्री भयभीत हो गए.

Mahakumbh Train Attack: झांसी से प्रयागराज जा रही एक ट्रेन पर एमपी के हरपालपुर में हमला कर दिया गया. हमलावरों ने ट्रेन पर पथराव करने के साथ-साथ तोड़ फोड़ भी की. यह ट्रेन महाकुंभ के लिए जा रही थी. बता दें कल मौनी अमावस्या की वजह से अलग-अलग जगहों से श्रद्धालु लाखों की तादाद में प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार यह घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन पर रात करीब एक बजे हुई. यहां भीड़ ने ट्रेन पर अचानक हमला बोल दिया, जिससे ट्रेन के अंदर बैठ यात्री दशहत में आ गए. वहीं हमले के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में शामिल लोग ट्रेन की बोगी पर पथराव कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं.
समझाइश के बाद रवाना हुई ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को तत्काल मौके पर बुलाया गया. रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें लेट हुई. छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि रात करीब एक बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पर गेट नहीं खोलने के कारण कुछ लोगों ने ट्रेन में पत्थर मारकर तोड़फोड़ की है.
सूचना के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे, ट्रेन छतरपुर से प्रयागराज कुंभ जा रही थी, सभी आरोपी मौके से भाग गए थे. वहीं हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया, खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों ने उपद्रव किया है.
प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पूरे प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की हुई है. कुंभ नगरी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















