Mohan Yadav Japan Visit: CM मोहन यादव 4 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जापान, निवेश हासिल करने के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
CM Mohan Yadav Japan Visit: CM मोहन यादव आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया. वे यहां प्रमुख जापानी कंपनियों के मुख्यालयों का दौरा भी करेंगे.

MP CM Mohan Yadav Japan Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने चार दिवसीय यात्रा के लिए जापान पहुंच चुके हैं. सीएम मोहन 28 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान के दौरे पर रहेंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट (GIS) के लिए जापानी उद्योगपतियों और निवेशकों को आमंत्रित करना है. सीएम कई शहरों में जाकर जापानी कंपनियों के साथ बैठकें करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (28 जनवरी) को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रवासियों ने सीएम को तिलक लगाया, साफा पहनाया और तलवार भेंट की. इस बीच 'जय श्री राम', 'जय महाकाल', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जापान तकनीक और आर्थिक क्षेत्र में मध्य प्रदेश के साथ जुड़कर कार्य करने के लिए इच्छुक है.
सीएम ने क्या कहा?
उनकी जापान यात्रा प्रदेश के विकास और प्रगति के नए आयाम स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 24-25 फरवरी को भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जापान के उद्योग समूहों को नई तकनीक के साथ आमंत्रित करना उनकी जापान यात्रा का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, महिला, किसान और युवाओं सहित सभी वर्गों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर अभियान संचालित कर रही है.
शासकीय और निजी दोनों क्षेत्र में औद्योगिकरण, कृषि, पशुपालन सहित सभी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सरकार का प्रयास है कि सभी को आत्मनिर्भरता के साधन मिलें, उनकी क्षमता और कौशल का उन्नयन हो और परिवारों की आय बढ़ें, इस उद्देश्य से हर स्तर पर काम किए जा रहे हैं. बीते साल किए गए विभिन्न प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति कर उपलब्धियां दर्ज कराई हैं.
- सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान दौरे के पहले दिन 28 जनवरी को टोक्यो में विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे. - मुख्यमंत्री टोक्यो (जापान) में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ बैठक में जापान के निवेशकों और औद्योगिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ मध्य प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रों और संभावनाओं के विषयों पर चर्चा करेंगे.
- मोहन यादव "फ्रेंड्स ऑफ एमपी-जापान" टीम के साथ मुलाकात करेंगे और सहयोग के विभिन्न विषयों और गतिविधियों पर चर्चा करेंगे.
- सीएम टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों तकायुकी कान्नो, तोशियुकी नाकाहारा और मसाहिरोनोगी के साथ औद्योगिक और निवेश सहयोग के विषय पर बैठक करेंगे.
- मोहन यादव दोपहर में गांधी पार्क, एदोगावा जाएंगे, जहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
- टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में "सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप:फोकस मध्य प्रदेश" रोड-शो में सहभागिता करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत और जापान के सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों और सहयोग के विषयों पर चर्चा की जाएगी.
- मुख्यमंत्री मोहनयादव टोक्यो मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट भवन में गवर्नर सुश्री युरिको कोइके से मुलाकात करेंगे.
- सीएम राजदूत सिबी जॉर्ज द्वारा इंडिया हाउस में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे.
इनपुट- अंबुज पाण्डेय
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















