जम्मू-कश्मीरः उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में फहराया तिरंगा, कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को दी खास सौगात
उपराज्यपाल ने साथ ही जम्मू कश्मीर में पीएम जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत को सही से लागू किए जाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक 30 लाख लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं

श्रीनगरः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया. उपराज्यपाल सिन्हा ने राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और उसके बाद हुई परेड की सलामी ली. इस दौरान सिन्हा ने पिछले एक साल के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में उठाए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ मोर्चे पर जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को मिलने वाली बीमा राशि में बढ़ोतरी का भी एलान किया.
स्वास्थ्यकर्मियों को 25 लाख का अतिरिक्त बीमा
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने अपने भाषण के दौरान कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ काम में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को अतिरिक्त 25 लाख रुपये के बीमा का एलान किया. केंद्र सरकार ने पहले ही देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये तक का बीमा दिया हुआ है.
5 सिद्धांतों पर चलेगा प्रशासन
इसके अलावा सिन्हा ने प्रदेश की सरकार के लिए 5 सिद्धातों का भी जिक्र किया, जिसके आधार पर क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन में पारदर्शिता, जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती, जन कल्याण, त्वरित विकास औऱ रोजगार के अवसरों को बढ़ाना ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
उपराज्यपाल ने साथ ही जम्मू कश्मीर में पीएम जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत को सही से लागू किए जाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक 30 लाख लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं और उनका लक्ष्य इसे 1 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन को लेकर PM ने दिया भरोसा, ट्रायल सफल होते ही उपलब्ध हो जाएगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























